रांचीः कोरोना महामारी की चपेट में हर कोई आ रहा है. इसमें कई नेता और मंत्री भी शामिल हैं. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग के हेड सह सीपीआरओ नीरज कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. फिलहाल वह होम आइसोलेशन में चिकित्सकों की निगरानी में हैं.
रांची रेल मंडल में भय
रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों की ओर से उनकी निगरानी की जा रही है. सीपीआरओ जिस चेंबर में बैठते हैं उसे सील कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नीरज कुमार के संपर्क में आने वाले अन्य अधिकारियों और क्लर्क की पहचान भी की जा रही है. उनसे मुलाकात करने वाले तमाम लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, ताकि सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा सके. साथ ही सीपीआरओ ऑफिस और उनके आसपास के दफ्तरों को भी सेनेटाइज करने के साथ ही पूरे डीआरएम ऑफिस को सेनेटाइज किया जा रहा है. गौरतलब है कि रांची रेल मंडल के सीपीआरओ सह मंडल के परिचालन विभाग के हेड नीरज कुमार कोरोना संक्रमित होने से रांची रेल मंडल में भय व्याप्त हो गया है. लगातार एक्टिव रहने वाले अधिकारी नीरज कुमार से संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की भी जांच होगी.
और पढ़ें-भारत को डिजिटल गेमिंग क्षेत्र में नेतृत्व करना चाहिए : पीएम मोदी
सबसे एक्टिव अधिकारियों में से हैं नीरज कुमार
बता दें कि सीपीआरओ नीरज कुमार रांची रेल मंडल के सबसे एक्टिव अधिकारियों में गिने जाते हैं. ट्रेनों के परिचालन हो या फिर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही के दौरान भी नीरज कुमार काफी एक्टिव रहे हैं. तमाम गतिविधियों की निगरानी के साथ-साथ वह शारीरिक तौर पर भी हर जगह मौजूद रहते हैं. इसी वजह से कहीं ना कहीं वह किसी कोरोना संक्रमित के कांटेक्ट में आए होंगे और अब वह संक्रमित हो गए हैं.