रांची:राजधानी रांची की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले अल्ताफ हत्याकांड में पुलिस खुलासे के करीब है. हत्याकांड में शामिल शूटरों को रांची पुलिस की टीम ने लोहरदगा से गिरफ्तार किया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. मिली सूचना के अनुसार रांची एसएसपी के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी की टीम ने यह कामयाबी हासिल की है. अल्ताफ की हत्या में डोरंडा के मनी टोला के अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है.
ये भी पढ़ें:रांची में दिनदहाड़े हुए अल्ताफ हत्याकांड में अभी तक पुलिस के हाथ खाली, हिरासत में 10 संदिग्ध
जल्द होगा खुलासा
रांची के हिनू स्थित आइलेक्स के पास जमीन कारोबारी मो. अल्ताफ की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस लगभग खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. मामले में सात लोग हिरासत में लिए गए हैं. सभी से पूछताछ चल रही है. कुछ हथियार भी पुलिस के हाथ लगे हैं. फिलहाल पुलिस की जांच में सामने आया है कि गौस नगर की ही नौ कट्ठा जमीन की विवाद में वर्चस्व की लड़ाई में हत्या की गई है. इसी जमीन की वजह से अल्ताफ की हत्या शूटरों को बुलवाकर करवाया गया है. इसमें डोरंडा इलाके के लोकल अपराधियों के जरिए शूटर मंगवाया गया. रेकी डोरंडा के ही अपराधियों ने की. इस बीच शूटर आए और ताबड़तोड़ गोलियां मारकर फरार हो गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड के नामजद आरोपितों में मो. अली और शकील की भूमिका संदिग्ध माना जा रहा है. घटना में अपराधियों से इनका कनेक्शन होने की पुलिस को जानकारी मिली है. इधर, रिजवान और उसकी पत्नी वार्ड 49 की पार्षद जमीला खातून की भूमिका पर भी पुलिस की जांच जारी है. फिलहाल पुलिस का फोकस शूटरों को पकड़ने पर है.