झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अल्ताफ हत्याकांड का जल्द खुलासा करेगी पुलिस, रांची में दिनदहाड़े हुई थी हत्या - Youth murder near Hinoo

कुछ दिन पहले दिनदहाड़े हुई हत्याकांड का रांची पुलिस खुलासा करने के करीब है. माना जा रहा है कि पुलिस ने हत्याकांड में शामिल कुछ शूटरों को लोहरदगा से गिरफ्तार किया है. अल्ताफ हत्याकांड में डोरंडा के मनी टोला के अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है.

Ranchi Police will reveal the Altaf murder case soon
रांची पुलिस

By

Published : Jul 16, 2021, 10:57 PM IST

रांची:राजधानी रांची की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले अल्ताफ हत्याकांड में पुलिस खुलासे के करीब है. हत्याकांड में शामिल शूटरों को रांची पुलिस की टीम ने लोहरदगा से गिरफ्तार किया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. मिली सूचना के अनुसार रांची एसएसपी के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी की टीम ने यह कामयाबी हासिल की है. अल्ताफ की हत्या में डोरंडा के मनी टोला के अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है.

ये भी पढ़ें:रांची में दिनदहाड़े हुए अल्ताफ हत्याकांड में अभी तक पुलिस के हाथ खाली, हिरासत में 10 संदिग्ध



जल्द होगा खुलासा
रांची के हिनू स्थित आइलेक्स के पास जमीन कारोबारी मो. अल्ताफ की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस लगभग खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. मामले में सात लोग हिरासत में लिए गए हैं. सभी से पूछताछ चल रही है. कुछ हथियार भी पुलिस के हाथ लगे हैं. फिलहाल पुलिस की जांच में सामने आया है कि गौस नगर की ही नौ कट्ठा जमीन की विवाद में वर्चस्व की लड़ाई में हत्या की गई है. इसी जमीन की वजह से अल्ताफ की हत्या शूटरों को बुलवाकर करवाया गया है. इसमें डोरंडा इलाके के लोकल अपराधियों के जरिए शूटर मंगवाया गया. रेकी डोरंडा के ही अपराधियों ने की. इस बीच शूटर आए और ताबड़तोड़ गोलियां मारकर फरार हो गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड के नामजद आरोपितों में मो. अली और शकील की भूमिका संदिग्ध माना जा रहा है. घटना में अपराधियों से इनका कनेक्शन होने की पुलिस को जानकारी मिली है. इधर, रिजवान और उसकी पत्नी वार्ड 49 की पार्षद जमीला खातून की भूमिका पर भी पुलिस की जांच जारी है. फिलहाल पुलिस का फोकस शूटरों को पकड़ने पर है.

अल्ताफ (फाइल फोटो)



अल्ताफ की सीडीआर से भी अहम सुराग
अल्ताफ की सीडीआर से भी पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. उसकी हत्या में उसके करीबियों की भी संलिप्तता सामने आ रही है जिनका काम रेकी करवाना रहा है. पुलिस को चश्मदीद से हुई पूछताछ और घटना के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिनके जरिए पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस को पूरी हत्या का कारण और इसमें शामिल लोगों की भूमिका की जानकारी मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें:राजधानी में सब्जी की आड़ में चल रहा था अफीम का धंधा, धंधे में कोई रोड़ा न बने इसलिए रखते थे कट्टा


पार्षद सहित पांच नमजदों पर दर्ज है एफआईआर
अल्ताफ की हत्या के मामले में पार्षद सहित पांच नामजदों के खिलाफ डोरंडा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें वार्ड 49 की पार्षद जमीला खातून, उनके पति मो. रिजवान, जमीन कारोबारी मो. शकील पिता मो. कमरू, मो. अली, मो. राजू दोनों के पिता-ईबु खान को नामजद आरोपी बनाया गया है. इनपर आरोप लगाया गया है कि इन्होंने पांच से छह शूटरों व सहयोगियों से अल्ताफ की हत्या करा दी है. एफआईआर अल्ताफ की पत्नी शमामा फिरदौस ने दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि 14 जुलाई दिन के करीब 11:30 से 12 बजे के बीच फोन पर सूचना मिली कि उनके पति अल्ताफ को पूर्व की दुश्मनी की वजह से पार्षद जमीला खातून, उसके पति रिजवान, शकील, राजू व अली ने अपने सहयोगियों से आइलेक्स सिनेमा के सामने गोली मारकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details