रांची: राजधानी रांची में सक्रिय अपराधियों की लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके लिए विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) गठित की गई है. इन्हें निर्देश दिया गया है कि चेन झपटमारी, पर्स झपटमारी, मोबाइल, बाइक चोरी और आर्म्स एक्ट के मामलों की अलग-अलग रजिस्टर तैयार किए जाएंगे. हर थाने में हर अपराधियों की गतिविधि का डेटा बेस तैयार होगा. एसएसपी अनीश गुप्ता ने इससे संबंधित टास्क जिले के सभी थानेदारों को क्राइम मीटिंग के दौरान दिया है.
अपराध को लेकर समीक्षा बैठक
एसएसपी ने अपने कार्यालय में अपराध समीक्षा को लेकर जिले के सभी थानेदारों, डीएसपी और इंस्पेक्टरों की बैठक बुलाई थी. इस दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की गई. लंबे समय से लटके मामलों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा चर्चित हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे मामलों की भी समीक्षा की गई. इस बैठक में ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, सिटी एसपी हरिलाल चौहान, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह सहित सभी थानेदार और डीएसपी मौजूद थे.
धारा 107 और थाना हाजिरी की समीक्षा
एसएसपी ने धारा 107 और थाना हाजिरी की समीक्षा की. उपद्रवी किस्म के लोगों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा सभी थानेदारों को उनके इलाके के अपराधियों और जमानत पर छूटे अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. स्वतंत्रता दिवस तक सभी को थाने में हाजिरी लगवाने और नियमित जांच और सत्यापन कर निर्देश दिया गया है.