झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा घेराव मामले में कार्रवाई, बीजेपी नेताओं की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस ने दिया कोर्ट में आवेदन

रांची पुलिस सांसद संजय सेठ और मेयर समेत बीजेपी के 28 नेताओं की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है. पुलिस ने इनके खिलाफ वारंट जारी करने के लिए आवेदन दिया है. झारखंड विधानसभा घेराव से यह मामला जुड़ा है.

By

Published : Dec 16, 2021, 10:45 AM IST

रांचीः सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा सहित 28 भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए राजधानी की धुर्वा पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया है. झारखंड विधानसभा घेराव के दौरान हुए उपद्रव मामले में आरोपी बीजेपी नेताओं की गिरफ्तारी के लिए धुर्वा पुलिस ने अदालत में अर्जी दी है.

वारंट जारी करने के लिए आवेदन

धुर्वा पुलिस की ओर से दिए गए आवेदन में न्यायालय से आग्रह किया गया है कि वे प्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी करें. न्यायालय से वारंट मिलने पर भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी हो सकती है.

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला झारखंड विधानसभा में नमाज रूम आवंटित होने के बाद शुरू हुआ था. भाजपा ने इसके विरोध में विधानसभा मार्च निकाला था. इसी वर्ष आठ सिंतबर को भाजपा समेत कई संगठन के लोगों ने झारखंड विधानसभा का घेराव किया था. बैरिकेडिंग तोड़कर जब भीड़ विधानसभा घेरने के लिए जाने लगी तो उन्हें मौजूद पुलिस कर्मियों ने रोका. भीड़ पुलिसकर्मियों से उलझ गई. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस मामले में धुर्वा थाने में सांसद, विधायक समेत 28 नामजद और एक हजार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

इनके खिलाफ दर्ज हुई थी प्राथमिकी

सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष आरती कुजूर, अमरदीप यादव, प्रतुल नाथ शाहदेव, सुजान मुंडा, कमलेश राम, किसलय तिवारी, केके गुप्ता, अशोक यादव, शोभा यादव, अस्मिता सिंह सेढ़ी, प्रदीप साहू, संजय जायसवाल, शशांक कुमार, सुचिता सिंह, बबीता वर्मा, अमित कुमार, सीमा सिंह, अनिता देव, रेखा महतो, राजीव शाहदेव, मंजुलता दुबे, अर्चना सिंह, सुजाता कुमारी, नीलम चौधरी, बसंत कुमार मित्तल और अमित कुमार मिश्रा सहित अन्य नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर आवेदन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details