रांचीः पुलिस की सतर्कता से डायन बिसाही को लेकर होने वाली वारदात बुधवार को टाल गई. ओरमांझी इलाके से एक महिला को जबरदस्ती ओझा के पास ले जाया गया. महिला के साथ कोई अनहोनी होती. इससे पहले पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को बचाने के साथ साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में डायन बिसाही बताकर हत्या पर पुलिस सख्त, रडार पर ओझा और तांत्रिक
ओरमांझी इलाके से रांची एसएसपी को फोन पर सूचना दी. बताया गया कि डायन बिसाही के नाम पर एक महिला को उसके पड़ोसी जबरदस्ती ओझा के पास ले जा रहे हैं. महिला के साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है. इस सूचना पर रांची एसएसपी ने तत्काल पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस टीम अनगड़ा के गेतलसूद डैम के समीप ओझा के पास पहुंची, जहां महिला के साथ कुछ लोग झाड़ फूंक करते दिखे. पुलिस ने महिला तांत्रिक (भगताइन) सोमारी देवी के साथ साथ कैलू उरांव और नारायण उरांव को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही बंधक बनी महिला को मुक्त कराया.
डायन बिसाही के नाम पर प्रताड़ित की गई महिला ने बताया कि कैलू और नारायण उरांव डायन कह कर अक्सर प्रताड़ित करते थे. इसके साथ ही मारपीट भी करते थे. तुम डायन हो, तुम्हारे कारण हमारे घर में लोग बीमार हो रहे हैं. सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, जिससे डायन बिसाही के नाम पर होने वाली एक वारदात टल गई. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ ओरमांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.