झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: जेवर व्यवसाई हत्याकांड का खुलासा, पड़ोसी ने ही की थी रेकी , लूटपाट में विफल होने पर मार दी गई थी गोली

रांची पुलिस ने जेवर व्यवसाई विपिन कुमार साहू हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि विपिन साहू के पड़ोस में रहने वाला नैयर अंसारी ने ही रेकी कर लूट का प्लान बनाया था.

जेवर व्यवसाई हत्याकांड

By

Published : Oct 14, 2019, 2:55 AM IST

रांची: राजधानी के पुंदाग-नयासराय पुल के पास जेवर व्यवसाई विपिन कुमार साहू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई दो पिस्टल और एक बाइक बरामद की है.

जेवर व्यवसाई हत्याकांड

जेवर व्यवसाई हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी अनीश गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि विपिन कुमार की लूट के इरादे से हत्या की गई थी. वहीं छह अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. जिसमें पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार चल रहा है. बता दें कि विपिन से लूट के लिए विपिन साहू के पड़ोस में रहने वाला नैयर अंसारी ने ही रेकी कर लूट का प्लान बनाया था. पहले से यह तय था कि लूट का विरोध करने पर गोली मार देना है. लूट के लिए एक बाइक पर सुजीत, धर्मेंद्र और जुल्फान ने पुंदाग-नयासराय पुल के पास व्यवसायी को रोककर गोली मारी थी. जबकि नैयर, अजीत और नवीन दुकान से लेकर घटनास्थल तक रेकी में लगे थे. उसके हर रूट की जानकारी फोन पर दी जा रही थी.

ये भी पढ़ें- पत्नी के साथ विवाद के बाद पति ने खुद को किया आग के हवाले, इलाज के दौरान PMCH में मौत

वहीं, अपराधियों ने मिलकर अगस्त 2019 में एक बैंककर्मी महिला से लूट किया था. इसके बाद सितंबर महीने में आर्शिवाद गार्डन के पास बैंक से निकलकर घर लौट रही महिला से लूटपाट की थी. आपकों बता दें कि 20 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर लौट रहे विपिन साहू को गोली मारी गई थी. आठ दिनों बाद मेडिकल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
नशा के दौरान बनाया था प्लान
पुलिस की पूछताछ में नैयर ने बताया है कि पकड़े गए सभी अपराधियों ने नशा के दौरान प्लान बनाया था. नैयर, जुल्फान, धर्मेंद्र, अजीत, सुजीत और नवीन ने मिलकर 16 सितंबर को नेहरू स्टेडियम के पास पार्क में प्लान बनाया था. घटना से एक दिन पहले 19 सितंबर की सुबह सभी आइएसएम पुंदाग चौक पर पहुंचे थे. वहां से सबसे पहले नवीन कुमार को ले जाकर अरगोड़ा चौक के पास विपिन कुमार साहू का जेवर के दुकान दिखाया. शाम के समय दुकान बंद कर लौटने के दौरान लूट की कोशिश की. लेकिन साथ में चचेरा भाई जयप्रकाश साहू को देखकर लूट का प्लान कैंसल कर दिया. दूसरे दिन फिर 20 सितंबर को जुटे और हर हाल में लूट लेने की योजना बनी थी.
एसआइटी ने किया मामले का उदभेदन
घटना के उदभेदन के लिए एसएसपी ने एसआइटी का गठन किया था. एसआइटी में शामिल अधिकारियों ने पूरे मामले का खुलासा कर लिया. टीम में हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर अनूप कर्मकार, पुंदाग ओपी प्रभारी जयकांत पांडेय शामिल थे. वहीं, गिरफ्तार अपरधियों में नयासराय निवासी नैयर अंसारी, जुल्फान अंसारी, धुर्वा बिरसा नगर निवासी धर्मेंद्र कच्छप, सेक्टर-3 ए टाइप के क्वार्टर नंबर 105 निवासी नवीन कुमार और धुर्वा टंकी साइड खटाल में रहने वाला अजीज कुमार उर्फ अनीस कुमार शामिल है. सभी को जेल भेज दिया गया है. एक आरोपित सुजीत ठाकुर फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details