रांची: रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था 29 जून से रांची पुलिस संभालेगी. रांची एसएसपी ने पूरे रिम्स परिसर में 118 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. इनमें 100 कांस्टेबल और 18 पुलिसकर्मी शामिल हैं. एसआई और एएसआई स्तर के अधिकारी कांस्टेबल और पूर्व से रिम्स में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे.
'पुलिसकर्मी पूरी संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करें'
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ हिदायत दी है कि पुलिसकर्मी पूरी संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करें, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो. मरीजों की स्थिति के अनुरूप जरूरत पड़ने पर उनकी मदद के लिए भी कहा है.
एसएसपी ने शुक्रवार को जायजा लिया
इस प्रतिनियुक्ति से पहले शुक्रवार को एसएसपी अनीश गुप्ता और सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि ने रिम्स निदेशक के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की. बैठक के बाद पूरे रिम्स परिसर का सुरक्षा संबंधित ऑडिट किया. उन्होंने वार्डों में घुमकर देखा कि कहां मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है. किन-किन वार्डो में मरीजों का दबाव ज्यादा है और कहां-कहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से कितने पुलिसकर्मी तैनात किए जाने चाहिए. इसकी सूची तैयार करने के बाद प्रतिनियुक्ति का ब्लू प्रिंट तैयार किया. इसबीच शुक्रवार को ही पूरे परिसर से अतिक्रमण हटाया गया. परिसर में लगे ठेले खोमचों को भी हटा दिया गया. इसके साथ ही सड़क पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है.
नर्सिंग कॉलेज का भी लिया जायजा
एसएसपी और सिटी एसपी ने नर्सिंग कॉलेज में भी सुरक्षा का जायजा लिया. इसके अलावा गर्ल्स हॉस्टल में भी पुलिसकर्मी की तैनाती करने को लेकर रिम्स के निदेशक से बातचीत की. बता दें कि रिम्स में मरीजों को राष्ट्रस्तरीय सुविधाएं देने को लेकर मुख्यमंत्री ने रिम्स का दौरा किया था. जिसके बाद समीक्षा बैठक कर संबंधित विभाग को कई दिशा निर्देश भी दिए थे. सीएम के निर्देश पर गुरुवार को डीजीपी ने भी रिम्स का निरीक्षण कर सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए थे. जिसके बाद से प्रशासन लगातार रिम्स में व्यवस्था के सुधार में लगा है.
इमरजेंसी तक केवल एंबुलेंस ही जा सकेगी
रिम्स परिसर में रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है. लोग सड़क में ही गाड़ी लगाकर अस्पताल के भीतर चले जाते हैं. इससे इमरजेंसी पहुंचने वाले एंबुलेंसों को काफी परेशानी होती है. कई बार गंभीर मरीजों को उतारने में भी देरी होने लगती है. परिसर में ही पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था होने के बावजूद लोग वहां गाड़ियां खड़ी करने से कतराते हैं. इन्ही परेशानियों को दूर करने के लिए डीजीपी के आदेश पर गुरुवार शाम ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने भी निरीक्षण किया था.
ये भी पढ़ें-शर्मनाक: भाई ने नाबालिग बहन के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
ट्रैफिक पुलिसकर्मी की भी तैनाती
इसके बाद शुक्रवार को ही इमरजेंसी के आसपास पूरे परिसर में ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की ओर से बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं. एंबुलेंसों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. वहीं परिसर में ही एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी तैनात किया गया.