रांची पुलिस की लोगों से अपील, इन नंबरों पर दें असामाजिक गतिविधियों की सूचना - एसएसपी किशोर कौशल
रांची पुलिस दुर्गा पूजा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है. पुलिस ने नंबर जारी कर(Ranchi Police issued numbers ) लोगों से अपील की है कि वो असामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी.
रांचीः एक तरफ जहां राजधानीवासी दुर्गा पूजा को लेकर पूरी तरह से उत्साह में हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्व शहर के माहौल को बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. शहर में लगातार अफवाह फैलाई जा रही है. इस वजह से लोगों के मन में भय पैदा हो रहा है. इधर पुलिस पूरे मामले को लेकर अलर्ट है. रांची पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें.
जारी किया गया नंबरःएसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर रांची पुलिस के द्वारा पंपलेट जारी कर लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस की तरफ से कंट्रोल रूम का व्हाट्सएप नंबर 6299423768 जारी किया गया है(Ranchi Police issued numbers ). इसके अलावा आप 100 डायल और 112 पर भी कॉल कर पुलिस को किसी भी आसामाजिक गतिविधि के संबंध में सूचना दे सकते हैं.