रांची:राजधानी में रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. छत्तीसगढ़ में हुई घटना के बाद रांची पुलिस अलर्ट पर है. एसएसपी के आदेश पर शहर के सभी थानेदार खुद से रात में चेकिंग अभियान में भाग ले रहे हैं. पहले ही दिन पुलिस ने राजधानी में 1.21 लाख का चालान काटा गया है.
लगातार जारी रहेगा करवाई
रांची पुलिस रैश ड्राइविंग और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगी. पुलिस की ओर से इसकी शुरुआत भी कर दी गई है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर शहरभर में ट्रिपल राइडिंग, नशे में ड्राइव करना, रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. शहर के चौक-चौराहों पर थानेदार से लेकर डीएसपी तक वाहन चेकिंग अभियान में जुट गए. इस दौरान पुलिस की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों से 145 वाहनों को पकड़ा. सभी वाहन चालक यातायात नियम का उलंघन कर रहे थे. इन चालकों से 1.21 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया. इन्हें हिदायत दी गई कि दोबारा नियम तोड़ा तो उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए मुख्यालय को नहीं मिले अफसरों के नाम, गृह मंत्रालय ने मांगा है मनोनयन