झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में FIR दर्ज, रांची एयरपोर्ट पर हुई थी नारेबाजी - Ranchi news

रांची एयरपोर्ट पर पाकिस्तान को लेकर हुई नारेबाजी को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. हेहल सीओ के आवेदन पर एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

Ranchi police
पाकिस्तान को लेकर हुई नारेबाजी की जांच में जुटी रांची पुलिस

By

Published : Jun 20, 2022, 10:55 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 7:17 AM IST

रांचीः रांची एयरपोर्ट पर ओवैसी के आगमन के दौरान लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. हेहल सीओ के आवेदन पर एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. मामले को लेकर रांची उपायुक्त के निर्देश पर रांची एसडीओ ने मामले की जांच को लेकर 2 सदस्य की टीम बनाई थी. जिसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. ताकि पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने वाले लोगों की पहचान की जा सके. बता दें कि जांच रिपोर्ट में टीम ने ये माना कि ओवैसी के आगमन के दौरान रांची एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. इसी रिपोर्ट के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंःरांची एयरपोर्ट पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए- बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता

देव कुमार के धान के प्रचार के लिए रांची आए थे औवेसी: बता दें कि मांडर उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी देवकुमार धान के चुनाव प्रचार के लिए एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रविवार को रांची आये थे. एयरपोर्ट पर एआइएमआइएम प्रमुख के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इसी दौरान औवेसी जिंदाबाद के नारों के बीच पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी सुनाई दिया. माना जा रहा है कि औवेसी के समर्थक ने ही ये नारे लगाए थे. बहरहाल, यह नारा किसने लगाया और उसका मकसद क्या था उसकी जांच की जा रही है.

नारे पर झारखंड में सियासत: एआईएमएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के रांची एयरपोर्ट आगमन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी का मामला तूल पकड़ चुका है. भाजपा की ओर से सवाल खड़े किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने भी इसपर संज्ञान लिया. ईटीवी भारत में छपी खबर का हवाला देते हुए रांची के अनुमंडल पदाधिकारी ने हेहल के अंचलाधिकारी ओम प्रकाश मंडल और हटिया के पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा से पूरे मामले की सत्यता जांच कर 24 घंटे के भीतर संयुक्त जांच प्रतिवेदन मांगा था. जिसके बाद जांच के बाद एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Last Updated : Jun 21, 2022, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details