रांची पुलिस के हवलदार का शव पुलिया से बरामद, पड़ताल में जुटी पुलिस - रांची में पुलिया से शव बरामद
रांची पुलिस के हवलदार का शव पुलिया से बरामद किया गया है. मामले की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गयी है. मृतक की पहचान तुपुदाना ओपी में पदस्थापित हवलदार टीका नाथ माझी के रूप में हुई है.
रांचीः राजधानी के धुर्वा इलाके से पुलिस हवलदार का शव बरामद किया गया है. धुर्वा के शालीमार बाजार के पास एक पुलिया के नीचे एक अज्ञात शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने धुर्वा थाना को दी थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान रांची के तुपुदाना ओपी में पदस्थापित हवलदार टीका नाथ माझी के रूप में की गयी. हवलदार के परिजनों को मामले की जानकारी दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार हवलदार टीका नाथ माझी शुक्रवार की रात घर नहीं लौटे थे. जिसके बाद परिजन उनकी खोज में लगे हुए थे. शनिवार सुबह उनका शव बरामद किया गया है.