रांची: पुलिस की ओर से रामनवमी को लेकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. सिटी एसपी सुजाता वीणापानी की नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी और हटिया डीएसपी दल-बल के साथ शामिल हुए. कचहरी चौक से डोरंडा तक यह मार्च किया गया. वहीं एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं.
12 और 13 को निकलेगी शोभा यात्रा
रामनवमी पर्व के मौके पर 12 और 13 अप्रैल को रांची जिले में शोभायात्रा निकाली जाएगी. रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए रांची पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में तीन हजार पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसमें जिला बल, रैफ, सैफ और जैप की कंपनियां शामिल हैं. वहीं शोभायात्रा की निगाहबानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी. वहीं सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा. सादे लिबास में भी पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे.
भड़काऊ गाना बजाने वालों पर होगी कार्रवाई
एसएसपी अनीश गुप्ता ने धार्मिक स्थलों में विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान भड़काऊ गाना बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साउंड सिस्टम को जब्त करने के साथ संबंधित अखाड़ाधारियों पर भी कार्रवाई होगी. इसके लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है. हुड़दंग करने वालों और माहौल बिगाडऩे वालों पर विशेष नजर होगी. ऐसी गतिविधि दिखाई देते ही संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.