झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रामनवमी को लेकर रांची पुलिस ने तैयारी की पूरी, 3 हजार जवान रहेंगे तैनात - एसएसपी अनीश गुप्ता

रांची में रामनवमी को लेकर पुलिस की ओर से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. रामनवमी पर्व के मौके पर 12 और 13 अप्रैल को रांची जिले में शोभायात्रा निकाली जाएगी. एसएसपी अनीश गुप्ता ने धार्मिक स्थलों में विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान भड़काऊ गाना बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रांची पुलिस

By

Published : Apr 12, 2019, 1:39 AM IST

रांची: पुलिस की ओर से रामनवमी को लेकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. सिटी एसपी सुजाता वीणापानी की नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी और हटिया डीएसपी दल-बल के साथ शामिल हुए. कचहरी चौक से डोरंडा तक यह मार्च किया गया. वहीं एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं.

रांची पुलिस

12 और 13 को निकलेगी शोभा यात्रा
रामनवमी पर्व के मौके पर 12 और 13 अप्रैल को रांची जिले में शोभायात्रा निकाली जाएगी. रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए रांची पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में तीन हजार पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसमें जिला बल, रैफ, सैफ और जैप की कंपनियां शामिल हैं. वहीं शोभायात्रा की निगाहबानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी. वहीं सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा. सादे लिबास में भी पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे.

भड़काऊ गाना बजाने वालों पर होगी कार्रवाई
एसएसपी अनीश गुप्ता ने धार्मिक स्थलों में विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान भड़काऊ गाना बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साउंड सिस्टम को जब्त करने के साथ संबंधित अखाड़ाधारियों पर भी कार्रवाई होगी. इसके लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है. हुड़दंग करने वालों और माहौल बिगाडऩे वालों पर विशेष नजर होगी. ऐसी गतिविधि दिखाई देते ही संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सिटी और ग्रामीण एसपी रहेंगे वरीय प्रभार में
रांची पुलिस रामनवमी को लेकर हाई अलर्ट पर है. खुफिया विभाग की सूचनाओं और सुझाव पर भी काम किया जा रहा है. सभी थानेदारों को विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा को लेकर चार आईपीएस, 12 डीएसपी, 50 से अधिक इंस्पेक्टर सहित 3000 जवान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी सुरक्षा के वरीय प्रभार में होंगे. जबकि डीसी और एसएसपी खुद पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिट्रिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में बाप-बेटे हो सकते हैं आमने-सामने, कांग्रेस ने यशवंत से किया संपर्क

पांच कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त रहेंगे डीएसपी
सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिट्रिंग के लिए पांच कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इनमें कचहरी चौक स्थित मुख्य कंपोजिट कंट्रोल रूम के अलावा बेड़ो थाना, नगड़ी थाना, डोरंडा थाना और कांके थाना में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. सभी जगहों पर डीएसपी स्तर के अधिकारी पुलिसकर्मियों की मूवमेंट पर नजर रखने के अलावा आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details