रांचीः राजधानी में महिलाओं और युवतियों से मोबाइल और पर्स छिनतई की घटना बढ़ गई है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार घटना बढ़ रही है. इस बढ़ती घटनाओं को देखते हुए स्पेशल टीम बनाई बनाई गई है, जो लगातार छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी अभियान के दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार किया (Ranchi police arrested four criminals) है.
यह भी पढ़ेंःरांची में बेलागम अपराधी: जेवर कारोबारी को दिनदहाड़े गोलियो से भुना, ज्वेलर्स की मौत, मामा घायल
एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी ने स्पेशल टीम बनाई. इस टीम ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से छिनतई के 8 मोबाइल बरामद हुए हैं. अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि घटना को अंजाम देने के बाद नामकुम थाना क्षेत्र के एक घर में छिप जाते थे और रूम को बाहर से ताला लगा दिया जाता था, ताकि किसी को अंदर होने की जानकारी नहीं मिले.
जानकारी देते ग्रामीण एसपी लेकिन स्पेशल टीम को अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली. इसके बाद छापेमारी की. पुलिस ने जब कमरे के ताले को तोड़ा तो अंदर में लूटपाट में शामिल अपराधी मौजूद थे. इसमें नजाब आलम, अताउल अंसारी, नवनीत कुमार और विजय महतो शामिल हैं. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि अनगड़ा और नामकुम से सटे ग्रामीण इलाकों में मोबाइल छिनतई की घटना बढ़ गई थी. आमलोगों की लगातार शिकायतें मिल रही है. इस शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.