रांचीः रांची पुलिस ने अपहरण मामले (Kidnapping Cases) में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने एक युवक का अपहरण किया था. पुलिस ने अपहृत युवक को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले सुमित उरांव और बबलू महली, मांडर थाना क्षेत्र के रहने वाले अविनाश उरांव और पूनई उरांव के साथ साथ चान्हो थाना क्षेत्र के रहने वाले हरि महली शामिल हैं.
रांची पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, अपहृत युवक भी बरामद - Ranchi news
रांची पुलिस ने अपहरण के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अपहृत युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि चान्हो थाना क्षेत्र के भोला महली के घर में छापेमारी की और युवक को बरामद किया.
यह भी पढ़ेंःरांची में महिला के अपहरण की कोशिश, मचाने लगी शोर तो सड़क पर फेंका
अपराधियों के पास से पुलिस ने एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी, एक भुजाली, एक चाकू, एक टैब, नशीली दवा के चार पत्ते, छह मोबाइल, अपहृत युवक का मोबाइल और तीन गमछा बरामद किया है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि 23 अगस्त को रातू के रहने वाले रमेश तिग्गा के पुत्र प्रीतम तिग्गा का अपहरण किया गया. इस घटना में रमेश तिग्गा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत में कहा गया था कि प्रीतम तिग्गा वॉलीबॉल खेलने गया. इसी दौरान अपराधियों ने अपहरण कर लिया. रमेश ने पुलिस को बताया कि पुत्र को छोड़ने के लिए 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है.
ग्रामीण एसपी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मुख्यालय प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई और गुप्त सूचना के आधार पर अपहृत प्रीतम तिग्गा को चान्हो थाना क्षेत्र के भोला महली के बंद घर से सकुशल बरामद किया. इसके साथ ही पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसे जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि छापेमारी टीम में रातू थाना प्रभारी आभास कुमार के साथ साथ रंजय कुमार, राहुल कुमार, अभय कुमार, नीतीश कुमार, उज्जवल कुमार, नवीन कुमार, हरि उरांव, लाल बाबू राय सहित पुलिस शामिल थे.