झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाकू-छुरी तेज करवा लो की आवाज आए तो हों जाएं सावधान! घर पर हो सकती है चोरों की नजर - रांची पुलिस

अगर आपके मोहल्ले में चाकू छुरी तेज करवा लो. की आवाज आती है तो आप सावधान हो जाएं, राजधानी में पिछले दो महीने के अंदर 16 घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. जिन मोहल्लों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था, उन मोहल्लों की गलियों में चोरी वाले दिन यह आवाज जरूर आई थी कि चाकू छुरी तेज करवा लो. इसपर रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Ranchi Police arrested 6 criminals
Ranchi Police arrested 6 criminals

By

Published : Dec 9, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 9:23 PM IST

रांची:पिछले कई दिनों ने रांची में चोरों ने उत्पात मचा कर रखा था. आए दिन शहर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. अब रांची पुलिस पिछले दो महीने के अंदर राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हुई लगभग एक दर्जन चोरी कांडों का खुलासा किया है. रांची पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. रांची के सदर इलाके में एक ही रात जिन छह घरों में चोरी हुई थी, उसमें भी यही गिरोह शामिल था. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के समान भी बरामद किए हैं.

रेकी कर की जाती थी चोरी
रांची में रामगढ़ का चोर गिरोह चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. यह गिरोह दिन में चाकू छुरी तेज करवाने के बहाने मोहल्लों में घूमा करता था और घरों की रेकी कर फिर देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था. रांची पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर 16 चोरी के कांडों का उद्भेदन किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के समान भी बरामद किए हैं, जिनमे गहने, लैपटॉप और मोबाइल शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में साहिल उर्फ पीलिया गोस्वमी, पवन गोस्वामी ,छोटू गोस्वामी ,विक्की वर्मा और चंद्र प्रसाद शामिल हैं. साहिल, पवन और छोटू सगे भाई हैं.

देखें वीडियो



रामगढ़ में है चोरो का गांव
झारखंड के रामगढ़ जिले में छोटी लारी नाम का एक गांव है. इस गांव में एक बड़ा तबका सिर्फ चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. गांव में ही कुछ ऐसे कारोबारी भी हैं जो चोरी का सामान खपाने का काम करते हैं. रांची में भी यही गिरोह चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था.

साहिल करता था रेकी
गिरफ्तार साहिल मोहल्लों में जाकर चाकू छुरी तेज करवाने के बहाने घरों की रेकी किया करता था. इस गिरोह के निशाने पर वैसे घर रहते थे जिनमें कोई नहीं रहता था, या फिर परिवार के लोग किसी शादी समारोह या पर्व त्यौहार में अपने घर गए होते थे. रेकी करने के बाद साहिल अपने टीम के लोगों को सूचना देता था जिसके बाद चोर गैंग पैदल ही चोरी की वारदात को अंजाम देने निकलते थे. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वे वापस पैदल रामगढ़ निकल जाते थे, वहां पहुंच कर चोरी का सामान खपा कर फिर वापस आ जाते थे.

मोबाइल से पकड़ा गया गिरोह
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि हाल के दिनों में राजधानी में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था. रांची के सदर इलाके से एक ही रात इसी गिरोह ने छह घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. तफ्तीश में जुटी पुलिस की टीम को जानकारी मिली की चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह रांची का नहीं है. मामले को सुलझाने के लिए सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. मामले की तफ्तीश में लगी टीम को चोरी वाले वारदात के जगह से एक मोबाइल बरामद हुआ था, पूछताछ में यह मालूम हुआ कि वह मोबाइल किसी भी चोरी के शिकार परिवार का नहीं है. जब उसका लोकेशन निकाला किया और कॉल डिटेल मालूम किया गया, तब इस गिरोह का पता चला. जिसके बाद धीरे-धीरे करके पांच आरोपी पकड़े गए. अभी भी इस गिरोह के चार सदस्य फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

किराये के मकान में मजदूर बन रहते थे
रांची में पकड़ा गया चोर गिरोह रामगढ़ से आकर ओरमांझी इलाके में किराए के मकान में रहा करता था. मकान मालिक को उन्होंने बताया था कि वे लोग शहर में मजदूर का काम करते हैं. देर रात लौटने पर जब उनसे यह पूछा जाता था कि वह कहां गए हैं तब यह बताते थे कि वे लोग शादी के काम में जाते हैं इसी वजह से लौटने में लेट हो जाती है.

सोलह घरों में की थी चोरी
पकड़े गए चोर गैंग ने रांची के सदर थाना क्षेत्र में छह, खेल गांव में दो और ओरमांझी में 8 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सभी घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले घरों की रेकी की जाती थी और फिर वहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था.

विक्की वर्मा और चंद्र प्रसाद चोरी के समान खपाने का करते थे काम
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार विक्की वर्मा और चंद्र प्रसाद चोरी के सामानों को खपाने का काम करते थे, यह लोग अपने घर में ही सोना गलाने का काम करते थे. चोरी के गहनों को गलाने के बाद उसे दूसरे शहर में जाकर बेच दिया करते थे.

Last Updated : Dec 9, 2021, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details