झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची पुलिस की अपील, अफवाह पर ध्यान ना दे, सोशल मीडिया पर टीका टिप्पणी से बचें, नहीं तो होगी कार्रवाई

शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद अब रांची का माहौल सामान्य हो रहा है. पुलिस चप्पे पर तैनात है. रांची पुलिस की ओर से यह अपील की जा रही है है कि लोग अफवाहों से बचें.

Ranchi Police appeals to people not to pay heed to rumours
Ranchi Police appeals to people not to pay heed to rumours

By

Published : Jun 12, 2022, 12:24 PM IST

रांचीः शुक्रवार को राजधानी में हुई हिंसक घटना के बाद रांची पुलिस लगातार शहर में शांति व्यवस्था बहाल करने की कोशिश कर रही है. शुक्रवार से ही शहर में धारा 144 लागू है. इसी कड़ी में रांची पुलिस ने शहर के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद की अपील की है. रांची के चप्पे-चप्पे पुलिस की तैनाती की गई है. आज से शहर में थोड़ी चहल-पहल देखी जा रही है. इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.

रांची पुलिस की अपीलः रांची पुलिस ने रांची के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोक भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो, एक धर्म की दूसरे धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें, किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें, किसी भी प्रकार के अफवाह पर अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें. सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखें और बिना जिला प्रशासन रांची की पुष्टि के किसी भी खबर पर विश्वास ना करें, रांची पुलिस ने अपील करते हुए लोगों से कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में रांची पुलिस का सहयोग करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें इसके साथ ही अमन शांति कायम रखने में जिला प्रशासन रांची का सहयोग करें.

रांची पुलिस की अपील
पुलिस की कार्रवाईःगौरतलब है कि मेन रोड के डेली मार्केट के पास हिंसक घटना और उपद्रव मामले में रांची के तीन अलग-अलग थानों में 9 एफआईआर दर्ज हुई है. इसमें 26 नामजद और 10 हजार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें डेली मार्केट थाने में 3 केस, लोअर बाजार थाना में 5 केस, इंद्रपुरी थाने में एक केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से 4 केस दर्ज करवाया गया है. जबकि चार केस अलग-अलग पब्लिक पिटीशन पर दर्ज किए गए हैं. एक केस बिहार के मंत्री नितिन नवीन की ओर से दर्ज कराया गया है. डेली मार्केट थाने में दो एफआईआर रांची अंचल के सीओ अमित भगत के आवेदन पर दर्ज हुए हैं. एक उपद्रव को लेकर, दूसरी मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर दर्ज हुई है. जबकि तीसरी एफआईआर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के आवेदन पर दर्ज हुई है. जिसमें वाहन में तोड़फोड़ और हमला का आरोप दर्ज किया गया है. हिंदपीढ़ी थाने में बिना अनुमति के जुलूस निकालकर नाजायज मजमा लगाने का केस दर्ज पुलिस की ओर से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details