रांची: शहर की मेयर आशा लकड़ा ने खाद्य आपूर्ति विभाग और नगर निगम क्षेत्र के चारों सीओ और निगम के पदाधिकारी के साथ सोमवार को बैठक की. जिसमें गरीब जरूरतमंदों तक राशन वितरण किस तरह से किया जाए इस पर चर्चा की गई. इसके साथ ही बैठक में शामिल डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने अपने 6 महीने का वेतन प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष में जमा करने और अपने नागरिक सुविधा मद से एक करोड़ रुपए कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में खर्च करने की बात कही है.
इसको लेकर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि राशन कार्ड धारी, राशन कार्ड के लिए आवेदन देने वाले और वैसे लोग जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं दिया है और जिन्हें अनाज नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही जो लोग रोजमर्रा का काम करते हैं और उनके पास अनाज नहीं है. उनकी सूची वार्ड पार्षद के माध्यम से तैयार की जा रही है. सूची के अनुसार, उन सभी को एक रुपए किलो के हिसाब से 10 किलो चावल दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सीओ ने भी अपनी बातों को रखा है, जिसमें हेहल के सीओ ने कहा कि उनके क्षेत्र में जनसंख्या ज्यादा है, जिससे राशन वितरण में समस्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में चावल मिलेगा. इसके साथ ही खिचड़ी की भी व्यवस्था की गई है. जहां लगता है खिचड़ी बनाना जरूरी है तो उस जगह को चिन्हित कर खिचड़ी बनाने की व्यवस्था भी की जाएगी.