झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, बिरसा मुंडा बस टर्मिनल स्थित 10 दुकानों को किया सील - 10 दुकान सील

रांची के कांटाटोली के बिरसा मुंडा बस टर्मिनल में स्थित 10 दुकानों को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने सील कर दिया है. बता दें कि इन दुकानों को तकरीबन 50 लाख का बकाया है.

दुकानों को सील करती पुलिस

By

Published : Sep 21, 2019, 5:25 AM IST

रांची: राजधानी रांची के कांटाटोली के बिरसा मुंडा बस टर्मिनल में स्थित 10 दुकानों को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने सील कर दिया है. लंबे समय से किराया भुगतान नहीं किए जाने पर नगर निगम की ये बड़ी कार्रवाई है.

10 दुकान सील
रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांटाटोली बस स्टैंड में स्थित 10 दुकानों को सील कर दिया. सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने इस कार्रवाई को लेकर जानकारी दी कि कई बार इन दुकानों को किराया भुगतान के लिए नगर निगम ने नोटिस भी जारी किया था, लेकिन बकाए किराये का भुगतान नहीं किया जा रहा था. ऐसे में कार्रवाई करते हुए इन दुकानों को सील किया गया है.

ये भी पढ़ें-रांची में जेवर कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर

50 लाख रुपये बकाया
उन्होंने बताया कि हर दुकान पर लगभग 5 से 6 लाख का किराया बकाया था. ऐसे में इन 10 दुकानों का लगभग 50 लाख रुपये बकाया हो गया था. जिसको लेकर इंफोर्समेंट टीम की मौजूदगी में सभी दुकानों सील किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details