झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वाटर बॉडीज में गंदगी फैलने से रोकने में जुटा रांची नगर निगम, दिन रात सफाई अभियान जारी - Ranchi News

त्योहारी सीजन में जगह-जगह गंदगी न फैले इसे लेकर रांची नगर निगम सफाई अभियान चला रहा है. नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने रांची की जनता से अपील की है कि कचरा यहां वहां ना फेंकें, बल्कि उसे डस्टबिन में डालें.

ETV Bharat
कर्मचारियों को निर्देश देते नगर आयुक्त

By

Published : Oct 12, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 4:46 PM IST

रांची: दुर्गा पूजा स्वच्छ और साफ-सुथरे वातावरण में संपन्न हो सके. इसके लिए रांची नगर निगम दिन रात सफाई अभियान चला रही है. इस सफाई अभियान का खुद नगर आयुक्त मुकेश कुमार निरीक्षण कर रहे हैं. मंगलवार को नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और साफ सफाई के निर्देश दिए.

इसे भी पढे़ं: पर्व-त्योहार को लेकर सफाई-व्यवस्थाः मेयर आशा लकड़ा ने लिया शहर का जायजा

रांची नगर निगम की ओर से त्योहारी मौसम में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. खासकर दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास कचरे का अंबार ना रहे. साथ ही निगम की ओर से जो व्यवस्थाएं पंडाल में होनी चाहिए उस पर विशेष फोकस किया गया है. उसके साथ-साथ दीपावली और छठ महापर्व को लेकर भी निगम की ओर से सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

रांची में सफाई अभियान

नगर आयुक्त ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण


नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने मंगलवार को पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कि दिन-रात नगर निगम की टीम सफाई अभियान में लगी है. पदाधिकारी और सफाईकर्मी पूरी तत्परता के साथ सफाई अभियान चला रहे हैं और जहां जहां से गंदगी की शिकायत मिल रही है, वहां त्वरित कार्रवाई की जा रही है. कई जगह से कचड़ा जमा होने की शिकायत मिली है. जिसके बाद वहां टीम जाकर काम कर रही है. साथ ही नगर निगम की टीम पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर सफाई अभियान चला रही है.

इसे भी पढे़ं: रांची नगर निगम की इस पहल से जाम मुक्त हो जाएगा झारखंड का सबसे बड़ा थोक बाजार

नगर आयुक्त की जनता से अपील


वहीं नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने रांची की जनता से अपील की है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें. उन्होंने कहा कि लोगों को अनुशासन में रहने की जरूरत है. उन्होंने रांचीवासियों से यह भी अपील की है कि कचरा यहां वहां ना फेंकें, बल्कि उसे डस्टबिन में डालें, ताकि सफाईकर्मियों के लिए उसे कलेक्ट करना आसान हो. उन्होंने कहा है कि विसर्जन की भी तैयारी की गई है. जिस तरह से पिछले साल विसर्जन में व्यवस्थाएं की गई थी. उससे भी बेहतर व्यवस्थाएं करने का प्रयास किया जाएगा. इस दौरान उच्च न्यायालय के वाटर बॉडीज को लेकर दिए गए निर्देशों का भी पालन किया जाएगा, ताकि वाटर बॉडीज में गंदगी भी न फैले और परंपरा का भी निर्वहन किया जा सके.

Last Updated : Oct 12, 2021, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details