रांची: गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए रांची नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. 1 अप्रैल से शहर के विभिन्न वार्डों में टैंकर से पानी का वितरण किया जाएगा. जिसको लेकर नगर निगम वार्ड के अनुसार सूची तैयार कर रही है. जिस इलाके में पाइप लाइन के जरूर वाटर सप्लाई नहीं हो पाएगा उस इलाके में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी.
रांची नगर निगम उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि गर्मी को देखते हुए नगर निगम ने राज्य सरकार से 18 करोड़ की राशि की भी मांग की है. इसके साथ ही नगर निगम में शहर के कई स्थानों में बोरिंग करानी है, उसकी भी टेंडर निकाल दी गई है. उसके साथी खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त करने के लिए प्लंबर की टीम की टिंडर निकाली गई है. नगर निगम की ओर से लेबर और मिस्त्री के भी संविदा में बहाल करने की कार्य किया जा रहा.