रांची: राजधानी में अब स्मार्ट हाउस बनाने वालों को होल्डिंग टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसका निर्णय निगम बोर्ड की बैठक में शनिवार को लिया गया है. इसके तहत जिस घर मे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वाटर रिसाइकल सिस्टम, घर के चारों ओर पेड़-पौधे और सोलर सिस्टम रहेंगे. उसे स्मार्ट हाउस के दर्जे के साथ टैक्स में छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें-कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं की ऊंची उड़ान, ISRO भ्रमण कर साझा किया अनुभव
राजधानी के लोगों को प्रदूषण और पानी की समस्या के प्रति जागरूक करने के मकसद से निगम ने यह कदम उठाते हुए टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने की मंजूरी दी है. जिससे आम लोगों की भागीदारी बढ़ेगी. वहीं राजधानी के लोगों को कचरा यूजर चार्ज भी इस वर्ष से देना होगा. क्योंकि इस वर्ष से निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है.
इसके साथ ही निर्णय लिया गया है कि खाली पड़े स्थानों पर कचरा फेंकने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं सभी 53 वार्डों में 10-10 औषधि पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए निशुल्क औषधीय पौधे लगाने को लेकर एक एजेंसी ने निगम को प्रस्ताव दिया था. इसके अलावा शहर के रातू रोड स्थित देवकमल अस्पताल का संचालन नगर निगम करेगा. राजधानी के पार्किंग स्थल की दर कम करने को लेकर निगम सरकार को प्रस्ताव भेजेगा.