झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूजा के दैरान सफाई के लिए निगम ने की विशेष व्यवस्था, रात में चलाया जाएगा पूजा पंडालों में सफाई अभियान - डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय

राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के दौरान नगर निगम साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके तहत निगम ने पूजा पंडालों में रात में भीड़ खत्म होने पर सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है. वहीं, पूजा पंडालों में 'नो प्लास्टिक यूज' के बैनर भी लगाए जाएंगे.

रांची नगर निगम

By

Published : Oct 4, 2019, 1:29 PM IST

रांचीः दुर्गा पूजा के दौरान रांची नगर निगम सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए विशेष अभियान चलाएगी. इस दौरान पूजा पंडालों में रात में सफाई अभियान चलाया जाएगा. शहर में लगभग डेढ़ सौ पूजा पंडाल बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक पूजा पंडाल में नगर निगम के दो सफाई कर्मी तैनात रहेंगे. वहीं, 10 से 12 पंडालों पर एक सुपरवाइजर को जिम्मेवारी सौंपी गई है, जो सफाई व्यवस्था की निगरानी करेंगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल से जमशेदपुर पहुंचे ढाकी बाजानेवाले कलाकार, कहा- शहरों में मिलते हैं अच्छे पैसे

पूजा पंडाल में लगेंगे 'नो प्लास्टिक यूज' के बैनर

शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि पूजा के दौरान 'नो प्लास्टिक यूज' के बैनर लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि हर पूजा पंडाल में 2 बैनर लगाए जाएंगे, ताकि लोग जागरूक हो सकें. एक प्रतियोगिता भी कराई जा रही है. जिसके तहत एक टीम सभी पूजा पंडालों में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों में प्लास्टिक का कितना इस्तेमाल हुआ है, इसका निरीक्षण करेगी.

उन्होंने बताया कि इसके आधार पर सभी पूजा पंडालों को अंक दिए जाएंगे, जिसके परिणामस्वरूप पूजा के बाद फर्स्ट, सेकंड और थर्ड प्राइज पूजा पंडाल को निगम द्वारा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम प्रधानमंत्री के 'से नो टू प्लास्टिक' के आह्वान को पूरा करने के प्रयास में लगी हुई है.

24 घंटे मौजूद रहेंगे सफाई कर्मी

अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे शहर में सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मी मौजूद रहेंगे. श्रद्धालुओं के लिए पेयजल टैंकर की व्यवस्था भी पूजा पंडालों के आसपास होगी, साथ ही मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर के सभी सुलभ शौचालय को 24 घंटे खुला रखने का भी निर्देश जारी किया जा रहा है. इसके मद्देनजर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां से सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details