रांची: नगर निगम परिषद की बैठक 21 अक्टूबर को बुलाई गई है. इससे पहले सोमवार को वार्ड पार्षदों ने 48 घंटे के अंदर बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त, मेयर और डिप्टी मेयर को ज्ञापन सौंपा था. ऐसे में बुधवार को कोरोना को ध्यान में रखते हुए बैठक निगम कार्यालय की जगह करमटोली स्थित सेलिब्रेशन बैंक्विट हॉल में की जाएगी.
पिछले 2 महीने से मेयर आशा लकड़ा और निगम पदाधिकारियों के बीच चल रहे विवाद के दौरान यह बैठक बुलाई गई है. जिसमें दशहरा, दिवाली और छठ महापर्व को लेकर साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट समेत अन्य व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही टैक्स कलेक्शन के लिए नई एजेंसी श्री पब्लिकेशन को लेकर परिषद की बैठक में मामला गर्म रह सकता है.
मेयर और नगर आयुक्त के विवाद के बीच, 21 अक्टूबर को होगी रांची नगर निगम परिषद की बैठक - News of Ranchi Municipal Corporation
21 अक्टूबर को रांची नगर निगम परिषद की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक करमटोली स्थित सेलिब्रेशन बैंक्विट हॉल में की जाएगी. इसमें दशहरा, दिवाली और छठ महापर्व को लेकर साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट समेत अन्य व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी.
रांची नगर निगम
ये भी पढ़ें-भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने चेताया, आखिर क्या है माजरा
पिछले 5 महीनों से नगर परिषद की बैठक नहीं हो पाई थी. जिससे वार्डों में पार्षदों को जनता के सवालों का जवाब देने में समस्या हो रही थी और विकास के कार्य भी बाधित हो रहे थे. जिसकी वजह से जनप्रतिनिधियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, ऐसे में वार्ड पार्षदों के दबाव के बाद निगम परिषद की आपात बैठक बुलाई गई है.