रांची: रांची नगर निगम क्षेत्र के तहत कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा म्युनिसिपल लाइसेंस प्राप्त किए बिना या बिना रेनुवल कराए ही प्रतिष्ठान का संचालन किया जा रहा है, जो झारखंड नगरपालिका अधिनियम का उल्लंघन है. इससे निगम को राजस्व की क्षति हो रही है और विकास कार्यों में भी अवरोध उत्पन्न हो रहा है. इस संबंध में शनिवार को नगर आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई, जिसमें इस तरह के प्रतिष्ठानों की जांच करने और उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने उप नगर आयुक्त शंकर यादव, कुंवर सिंह पाहन, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह के नेतृत्व में 3 फ्लाइंग दस्ता गठित किया है. फ्लाइंग दस्ता इस तरह के प्रतिष्ठानों को सील करने और उन पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करेगी. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि बिना म्युनिसिपल लाइसेंस या बिना रिनुअल करे संचालन हो रहे प्रतिष्ठान की जानकारी होने पर नगर निगम को सूचित करें.