रांची: राजधानी के 53 वार्डों में हर वर्ष गर्मी के समय पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ रहता था और मार्च के महीने से ही जल संकट गहराने लगता था. वहीं मई का महीना लोगों के लिए पानी की बूंद-बूंद को तरसाने वाला होता था लेकिन इस वर्ष मई महीने में पानी को लेकर अब तक पहले वर्ष की तरह हाहाकार नहीं मचा है. बल्कि सामान्य तरीके से ही पानी की सप्लाई हो रही है. इसके साथ ही टैंकरों के द्वारा भी लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है.
रांची: जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम तैयार, हर साल मई महीने में होती है पानी की परेशानी - रांची नगर निगम
गर्मी के मौसम में होनेवाले जल सकंट को देखते हुए रांची नगर निगम ने कमर कस ली है. मान्य तरीके से ही पानी की सप्लाई हो रही है. इसके साथ ही टैंकरों के द्वारा भी लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा खराब पड़े चापानलों की भी मरम्मत कराई जा रही है.
पानी सप्लाई करते निगमकर्मी
ये भी पढ़ें-विधायक इंद्रजीत महतो पहुंचे जिला भाजपा कार्यालय, लोगों को खिलाई खिचड़ी
वहीं, वर्तमान में सभी वार्डों में 467 जगहों पर 49 टैंकर से जलापूर्ति का काम किया जा रहा है और 10 टैंकरों के लिए टेंडर निकाला गया है. बता दें कि रांची में कुल 170 डीप बोरिंग, 1300 मिनी डीप बोरिंग और 2600 चापानल हैं. इनमें से जितने भी खराब हैं उनकी मरम्मती का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही जल्द सभी वार्डों में बोरिंग का काम किया जाएगा.