झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम तैयार, हर साल मई महीने में होती है पानी की परेशानी - रांची नगर निगम

गर्मी के मौसम में होनेवाले जल सकंट को देखते हुए रांची नगर निगम ने कमर कस ली है. मान्य तरीके से ही पानी की सप्लाई हो रही है. इसके साथ ही टैंकरों के द्वारा भी लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा खराब पड़े चापानलों की भी मरम्मत कराई जा रही है.

Ranchi muncipal corporation, रांची नगर निगम
पानी सप्लाई करते निगमकर्मी

By

Published : May 11, 2020, 5:17 PM IST

रांची: राजधानी के 53 वार्डों में हर वर्ष गर्मी के समय पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ रहता था और मार्च के महीने से ही जल संकट गहराने लगता था. वहीं मई का महीना लोगों के लिए पानी की बूंद-बूंद को तरसाने वाला होता था लेकिन इस वर्ष मई महीने में पानी को लेकर अब तक पहले वर्ष की तरह हाहाकार नहीं मचा है. बल्कि सामान्य तरीके से ही पानी की सप्लाई हो रही है. इसके साथ ही टैंकरों के द्वारा भी लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर
दरअसल, लॉकडाउन की वजह से पर्यावरण में भी बदलाव देखा जा रहा है. कल कारखाने बंद होने, वाहनों के परिचालन बंद होने समेत अन्य गतिविधियों के बंद होने की वजह से जहां मौसम पर प्रभाव पड़ा है. तो वहीं मई जैसे गर्म महीने में भी पानी की समस्या में कमी आई है. हालांकि रांची नगर निगम पानी की समस्या के निदान के लिए रणनीति तैयार की है, ताकि लोगों को पानी की समस्या ना हो. मेयर आशा लकड़ा ने निगम द्वारा पानी मुहैया कराने की तैयारी को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रही है. उन्होंने कहा कि शहर के सभी चापानल की मरम्मती और सभी वार्डों में दो-दो बोरिंग किए जाने हैं. ताकि पानी की समस्या से लोगों को निजात मिल सके.

ये भी पढ़ें-विधायक इंद्रजीत महतो पहुंचे जिला भाजपा कार्यालय, लोगों को खिलाई खिचड़ी

वहीं, वर्तमान में सभी वार्डों में 467 जगहों पर 49 टैंकर से जलापूर्ति का काम किया जा रहा है और 10 टैंकरों के लिए टेंडर निकाला गया है. बता दें कि रांची में कुल 170 डीप बोरिंग, 1300 मिनी डीप बोरिंग और 2600 चापानल हैं. इनमें से जितने भी खराब हैं उनकी मरम्मती का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही जल्द सभी वार्डों में बोरिंग का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details