झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2022ः रांची के मोरहाबादी डिस्पैच सेंटर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश - उपायुक्त छवि रंजन

झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सभी रेस हैं. प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार में लगे हैं. वहीं प्रशासन की तैयारी भी पूरी है. रांची के मोरहाबादी डिस्पैच सेंटर का उपायुक्त ने निरीक्षण किया.

पंचायत चुनाव 2022ः
पंचायत चुनाव 2022

By

Published : May 11, 2022, 10:27 AM IST

Updated : May 11, 2022, 10:52 AM IST

रांचीः त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर 14 मई 2022 को प्रथम चरण के मतदान को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसी कड़ी में आज दिनांक 10 मई को उपायुक्त छवि रंजन ने मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. प्रथम चरण के मतदान के लिए संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारी से पोलिंग पार्टी के डिस्पैच, कर्मियों हेतु बैठने की व्यवस्था, मैपिंग सुविधाओं आदि की जानकारी लेते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उपविकास आयुक्त रांची विशाल सागर और संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.


उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि 14 मई को प्रथम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी का डिस्पैच मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर से एक दिन पहले 13 मई को किया जाएगा, इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने बताया कि मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में पोलिंग पार्टी के बैठने की प्रखंडवार व्यवस्था होगी. तैयारियों का जायजा लेते हुए उपायुक्त छवि रंजन ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

जानकारी देते उपायुक्त
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने मतदानकर्मियों के लिए आवश्यक बुनियादी न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने डिस्पैच सेंटर में पेयजल, शौचालय की सुविधा, चिकित्सा सुविधा और हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त छवि रंजन ने बैलेट बॉक्स के रख रखाव का भी निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारी को उचित दिशा-निर्देश दिए.
Last Updated : May 11, 2022, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details