रांचीः मेयर आशा लाकड़ा ने शुक्रवार को जेईई, नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के भविष्य को देखते हुए कहा है कि राज्य सरकार इस दिशा में सकारात्मक पहल करे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 6 सितंबर को आयोजित एनडीए की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, यह सराहनीय है.
जेईई और नीट की परीक्षा के लकेर मेयर की आपील, कहा- छात्रों के लिए सकारात्मक पहल करें राज्य सरकार - Mayor Asha Lakda
रांची मेयर आशा लाकड़ा ने शुक्रवार को जेईई, नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के भविष्य को देखते हुए कहा है कि राज्य सरकार इस दिशा में सकारात्मक पहल करें. मेयर ने कहा कि कोरोना काल मे छात्रों के भविष्य को देखते हुए जेईई, नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के हित मे भी सकारात्मक पहल करने की जरूरत है.
ये भी पढे़ं-1899 के अकाल में जनता के साथ खड़ी थी कांग्रेस, कोरोना काल में भी वही सिलसिला है जारी: रामेश्वर उरांव
मेयर ने कहा कि कोरोना काल मे छात्रों के भविष्य को देखते हुए जेईई, नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के हित मे भी सकारात्मक पहल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार की इच्छा शक्ति से यह संभव हो सकता है. जेईई, नीट की परीक्षा देने वाले छात्र पूरी तैयारी कर चुके हैं. उनके अभिभावक भी उम्मीद लगाए बैठे हैं. अगर इस वर्ष संबंधित छात्र परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे, तो इससे उनका आने वाला भविष्य प्रभावित होगा. अगर परीक्षार्थियों को परिवहन, ठहरने और भोजन की सुविधा उपलब्ध करा दी जाए, तो छात्र हित मे राज्य सरकार का सकारात्मक प्रयास होगा.