झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अलर्ट मोड में रांची पुलिस, सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही निगरानी - रांची न्यूज

रांची पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. पिछले शुक्रवार की घटना से सबक लेते हुए चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.

Ranchi is being monitored by CCTV
Ranchi is being monitored by CCTV

By

Published : Jun 17, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 1:35 PM IST

रांचीः उपद्रव की आशंका को देखते हुए राजधानी रांची को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की जद में ला दिया गया है. सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से पुलिस की एक पूरी टीम ही पूरे शहर की निगरानी में लगी हुई है. रांची के कचहरी चौक स्थित कंट्रोल रूम में 25 पुलिसकर्मी अलग-अलग इलाकों की निगरानी कैमरों के माध्यम से कर रहे हैं. कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से कैसे पुलिसकर्मी पूरे शहर की निगरानी कर रहे हैं इसका जायजा लिया है ईटीवी भारत के संवादाता प्रशांत कुमार ने.

पिछली शुक्रवार की घटना से सबक लेते हुए रांची पुलिस बेहद अलर्ट है. चाहे रांची के व्यस्ततम चौराहे हो या फिर गली मोहल्ले के चौक, हर जगह तीसरी आंख से निगरानी की जा रही है. रांची कंट्रोल रूम में 25 पुलिसकर्मियों की आंखें केवल इसी बात को लेकर मॉनिटर पर नजर गड़ाए हुए हैं ताकि राजधानी में कहीं भी किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो जाए. पुलिस की यह कार्रवाई शुक्रवार की देर रात तक चलेगी.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत
Last Updated : Jun 17, 2022, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details