झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हिंदपीढ़ी क्षेत्र को किया गया सेनेटाइज, अब तक 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज - रांची जिला प्रशासन

रविवार को हिंदपीढ़ी इलाके को सेनेटाइज किया गया. इस क्षेत्र के 21, 22 और 23 वार्ड में संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

ranchi Hindpiri area sanitized
हिंदपीढ़ी इलाका

By

Published : Apr 12, 2020, 7:44 PM IST

रांची: कोरोना के लिए हॉटस्पॉट बना हिंदपीढ़ी क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इस क्षेत्र के 3 वार्ड 21, 22 और 23 में संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. पूरे इलाके में सेनेटाइजेशन का काम जारी है ताकि संक्रमण को रोका जा सके.

जिला प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. जिले के डीसी राय महिमापत रे ने लोगों से कहा है कि वायरस के संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करें. अपने घरों से न निकलें. जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए क्षेत्र में कंट्रोल रूम स्थापित कर नंबर भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन: अब मोबाइल पर दाल-भात केंद्र की जानकारी, 5 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना

किसी तरह की परेशानी होने पर लोग जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि हिंदपीढ़ी इलाके से 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लगातार पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा वहां के लोगों को जरूरत का सामान मुहैया कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details