रांची: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिम्स में आपातकालीन सेवा जारी है. मरीजों की कोविड-19 की स्क्रीनिंग, इमरजेंसी, कार्डियोलॉजी, डायलिसिस सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
इसको देखते हुए रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर निजी अस्पतालों में कार्यरत टेक्नीशियनों को रिम्स में प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया है.
रिम्स निदेशक ने आईएमए को पत्र लिखते हुए अनुरोध किया है कि जिस निजी अस्पताल में कार्यरत ऐसे टेक्नीशियन जिनकी फिलहाल वहां जरूरत नहीं है उन्हें रिम्स में प्रतिनियुक्त कराया जाए जिससे कोरोना के मरीजों के उपचार में सहायता मिल सकेगी.