रांची: राजधानी के चुटिया स्थित शिवालिक होटल में पिता पुत्र की हत्या के बाद पूरे शहर में सनसनी मच गई. रविवार को ही हजारीबाग के बड़का खुर्द के रहने वाले नागेश्वर मेहता और उनके पुत्र अभिषेक मेहता की हत्या कर दी गई. इसकी सूचना मिलने पर परिजन रांची पहुंचे. परिजनों ने चंदन नाम के युवक पर शक जताया है.
ये भी पढ़ेंःरांची के होटल में पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध
रांची डबल मर्डर केस की सुलझी गुत्थी, पुलिस जल्द करेगी खुलासा - होटल शिवालिक
रांची डबल मर्डर केस को सुलझा लेने का पुलिस ने दावा किया है. पुलिस जल्द ही आरोपी के नाम का खुलासा करेगी. वहीं परिजनों ने होने वाले दामाद पर हत्या का शक जताया था.
मृतक नागेश्वर महतो के भाई ने बताया कि नागेश्वर महतो के बेटी पूजा से चंदन नाम के लड़के की शादी होने वाली थी, लेकिन दोनों ही दो समुदाय के थे. इसीलिए नागेश्वर महतो चंदन से रांची में मिलने आए थे. वही चंदन के द्वारा मृतक नागेश्वर महतो और अभिषेक महतो को होटल शिवालिक में रूम दिलाया गया और वहीं पर चंदन के द्वारा ही पूरे घटना को अंजाम दिया गया है.
पूरे मामले पर चुटिया थाने के पुलिस ने बताया कि घटना की तफ्तीश करने के बाद हम लोग अपराधी को पकड़ चुके हैं. बहुत ही जल्द अपराधी का नाम सार्वजनिक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल चंदन से पूछताछ जारी है. जल्द ही वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले को लेकर मीडिया से बात करेंगे. बता दें कि रांची के चुटिया थाना इलाके में रविवार को पिता और पुत्र की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर रांची की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं.