झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची डबल मर्डर केस: आरोपी अर्पित बिहार के फतुहा से गिरफ्तार, पंडरा में भाई-बहन की बेरहमी से हुई थी हत्या - Arpit Arrested from Fatuha in Bihar

रांची डबल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बिहार के फतुहा से आरोपी अर्पित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की एक टीम अर्पित को गिरफ्तार कर बिहार से रांची ला रही है. 18 जून को पंडरा में भाई बहन की हत्या के बाद से अर्पित की तलाश की जा रही थी.

रांची डबल मर्डर केस
ranchi-double-murder-case

By

Published : Jun 26, 2022, 10:16 AM IST

रांची से बड़ी खबर है. जहां पुलिस ने पंडरा इलाके में हुए भाई बहन की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अर्पित को बिहार के फतुहा से गिरफ्तार किया गया है. 18 जून की सुबह रांची के पंडरा इलाके में 17 साल की श्वेता और उसके भाई प्रवीण की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि इस हत्याकांड को श्वेता के ही पूर्व परिचित अर्पित नामक युवक ने अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस की एक टीम अर्पित को गिरफ्तार कर बिहार से रांची ला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details