रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम घोषित, लगातार 8वीं बार अध्यक्ष बने शंभू प्रसाद अग्रवाल - District Bar Association
रांची में हुए बार एसोसिशन चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. शंभू प्रसाद अग्रवाल ने लगातार 8वीं बार अध्यक्ष पद के लिए जीत हासिल की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर विनय कुमार राय विजयी रहे.
रांची जिला बार एसोसिएशन
By
Published : Oct 6, 2021, 10:07 AM IST
रांची: 4 अक्टूबर को हुए जिला बार एसोसिएशन चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गये हैं. एसोसिएशन में अध्यक्ष और महासचिव सहित 7 पदाधिकारियों और 9 कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के लिए वोटिंग हुई थी.
मतगणना परिणाम के मुताबिक शंभू प्रसाद अग्रवाल ने अध्यक्ष पद के लिए लगातार 8वीं बार जीत हासिल की है. जबकि महासचिव के पद पर संजय कुमार विद्रोही लगातार दूसरी बार निर्वाचित घोषित किए गए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अनिल कुमार कंठ को 315 वोटों से पराजित किया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर विनय कुमार राय ने जीत हासिल की.
पवन रंजन खत्री बने प्रशासनिक सचिव
बार एसोसिएशन चुनाव में प्रशासनिक सचिव पद पर पवन रंजन खत्री विजयी रहे हैं. उन्होंने दूसरी बार जीत हासिल करते हुए अपने प्रतिद्वंदी अभिषेक कुमार भारती को 57 वोटों के अंतर से पराजित किया. संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर प्रदीप कुमार चौरसिया ने पहली बार जीत हासिल की है. कोषाध्यक्ष के पद पर मुकेश कुमार केसरी ने पहली बार जीत हासिल की है. जबकि सहायक कोषाध्यक्ष के रूप में दयाल सिंह पहली बार चुनाव जीते हैं.
4 अक्टूबर को हुई थी वोटिंग
इससे पहलेरांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 4 अक्टूबर खत्म हुआ. जिसमें 16 पदों के लिए छह महिला सहित 78 प्रत्याशी मैदान में थे. इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 2157 मतदाताओं में से 1776 मतदाताओं ने किया. 4 अक्टूबर को मतदान के बाद 5 अक्टूबर को मतगणना शुरू हुई थी जो आज सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर समाप्त हुआ और विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई.