रांची: नगर निगम लॉकडाउन के दौरान गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को टैक्स में छूट दे कर कुछ राहत प्रदान करने की तैयारी कर रहा है. इस संबंध में रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र भी लिखा है जिसमें यह मांग की गई है कि नगर निगम के रियायत की भरपाई राज्य सरकार करे तो बड़ी राहत होगी.
रांची में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि झारखंड में गरीब और मध्यमवर्गीय वर्ग की हालत काफी खराब है. लॉकडाउन की वजह से कई लोगों के काम धंधे बंद हो गए हैं. इस वजह से शहर हो या गांव सभी का जीवन कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है. डिप्टी मेयर के अनुसार केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस महामारी में आर्थिक पैकेज की घोषणा कर चुके हैं. जिसका एकमात्र मकसद जनता को इस कठिन समय में कुछ राहत देने की है.
ये भी पढ़ें-केरल से पैदल चल 25 दिन में चांडिल पहुंचे मजदूर, बिगड़ी तबीयत
इसी कड़ी में वे राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भी दे रहे हैं, जिसमें सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्होंने लिखा है कि इस महामारी के कारण आम लोगों का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है. झारखंड के नगर निकाय क्षेत्रों में जो होल्डिंग टैक्स का प्रावधान है उसे आम जनता भुगतान करने में असमर्थ महसूस कर रही है. इसलिए टैक्स के बोझ को कम करना बेहद जरूरी हो गया है.