झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः वेंडर मार्केट में शराब पीकर गाली गलौज करना निगमकर्मी को पड़ा महंगा, डिप्टी मेयर ने दिया हटाने का आदेश - रांची में वेंडर मार्केट में शराब पीकर गाली गलौज

रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने शनिवार को एनयूएलएम सेक्शन के सोनू श्रीवास्तव को हटाने का आदेश दिया है. सोनू पर आरोप है कि उसने अटल स्मृति वेंडर मार्केट में शुक्रवार रात शराब के नशे में दुकानदारों के साथ गाली गलौज की थी.

ranchi deputy mayor removed nigam staff for misbehave, वेंडर मार्केट में शराब पीकर गाली गलौज करना निगम कर्मी को पड़ा महंगा
वेंडर मार्केट

By

Published : Oct 4, 2020, 3:02 AM IST

रांचीःशहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने शनिवार को एनयूएलएम सेक्शन के सोनू श्रीवास्तव को हटाने का आदेश दिया है. आरोप है कि सोनू श्रीवास्तव की ओर से अटल स्मृति वेंडर मार्केट में शुक्रवार रात शराब के नशे में दुकानदार के साथ गाली गलौज की गई थी. डिप्टी मेयर ने सोनी के रवैये की निंदा भी की है.

सोनू श्रीवास्तव को हटाने का आदेश

दरअसल अटल स्मृति वेंडर मार्केट में शुक्रवार की रात निगम के कर्मचारियों में शामिल सोनू श्रीवास्तव की ओर से एक दुकानदार के साथ गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि सोनू ने यह भी धमकी दी थी कि जिससे भी इसकी शिकायत करनी है, कर लें. इस घटना के बाद शनिवार को अटल स्मृति वेंडर मार्केट के दुकानदारों ने नगर आयुक्त और शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. हालांकि सोनू श्रीवास्तव की ओर से सभी दुकानदारों से शनिवार माफी भी मांगी गई और फिर सुलह किया गया, लेकिन ऐसी घटना दोबारा न हो इसलिए डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सोनू श्रीवास्तव को हटाने का आदेश जारी किया है.

और पढ़ें- PSI बनेंगे अब साइबर एक्सपर्ट, पुलिस लाइन में शुरू हुई ट्रेनिंग

वहीं टाउन वेंडर कमिटी के सदस्य सह रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने डिप्टी मेयर के उठाए गए कदम का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने अवगत कराया है कि अटल स्मृति वेंडर मार्केट में लगातार निगमकर्मियों की अड्डाबाजी हो रही है. यहां तक कि देर रात तक वहां शराब का भी सेवन किया जाता है. जिसकी वजह से वेंडर मार्केट असुरक्षित हो गया है. साथ ही मार्केट की देख-रेख, साफ-सफाई व्यवस्था समेत सैनेटाइजेशन और अन्य कार्य भी बाधित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details