झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की उपायुक्त ने की समीक्षा, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश - Jharkhand news

जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन तहत हर घर चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने की. इस दौरान उन्होंने काम को सही समय पर पूरा करने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए.

Jal Jeevan Mission and Swachh Bharat Mission
Jal Jeevan Mission and Swachh Bharat Mission

By

Published : Apr 2, 2022, 10:40 PM IST

रांची:स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में उपविकास आयुक्त विशाल सागर, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पश्चिमी प्रमंडल, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता पूर्वी प्रमंडल और परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:लोबिन हेम्ब्रम, सीता सोरेन के खिलाफ स्टीफन मरांडी ने खोला मोर्चा, कहा- दल विरोधी कार्य के लिए हो कार्रवाई


बैठक में उपायुक्त छवि रंजन ने जल जीवन मिशन के तहत बनाए गए डीपीआर, स्वच्छ भारत से संबंधित जिलावार और राज्यवार स्थिति के अलावा प्राप्त राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा की. उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत रांची जिले में किए जा रहे कार्यों भी समीक्षा की. इसके अलावा रांची जिले के प्रत्येक घर में नल से जल की आपूर्ति की ताजा स्थिति भी जानी. इस दौरान छवि रंजन ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

उपायुक्त छवि रंजन ने जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्वी और पश्चिमी प्रमंडल रांची में चल रहे कई स्कीम की जानकारी ली. उन्होंने दोनों प्रमंडलों में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन, एमवीएस जैसे स्कीम की प्रगति की जानकारी लेते हुए इंजीनियरों को काम समय से पूरा करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने दोनों प्रमंडल के अभियंताओं से चल रहे स्कीम और उन्हें पूरा करने की अवधि और पूरा किए जा चुके स्कीम से संबंधित विस्तृत जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details