झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कंटेनमेंट, माइक्रो और बफर जोन इंसिडेंट कमांडर के जिम्मे, किसी तरह की लापरवाही ना बरते अंचल अधिकारी- डीसी

रांची डीसी राय महिमापत रे ने सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि सभी अंचल अधिकारी अपने अंचल के इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किए गए हैं.

Ranchi DC Rai Mahimapat Ray hold a meeting with all the Zonal Officers
डीसी की अंचल अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Apr 30, 2020, 8:41 PM IST

रांचीः जिले के डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सभी अंचल अधिकारियों को इंसिडेंट कमांडर के कार्य और दायित्व की जानकारी दी गई और निष्ठा के साथ कार्यों के निर्वहन का दिशा निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना वायरस के मिले दो नए मरीज, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 107

डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि सभी अंचल अधिकारी अपने अंचल के इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इंसिडेंट कमांडर अपने कार्य और दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें. डीसी ने कहा जहां भी कोविड-19 से ग्रसित मरीज हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाया गया है. माइक्रो कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले सभी घरों के लोगों की कोविड-19 जांच की जाएगी और 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा ताकि संक्रमण फैलने की कोई भी संभावना ना हो.

वहीं, उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. विशेष स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सेवाओं को आवश्यकता के अनुसार मुहैया कराने की जिम्मेदारी भी दी जा रही है. विशेष परिस्थिति में निर्णय लेना उचित होगा. स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी भी इंसीडेंट कमांडर की अनुमति के बाद ही आना जाना कर सकेंगे. बफर जोन में रिस्ट्रिक्टेड मूवमेंट के संचालन का जिम्मा भी इंसीडेंट कमांडर को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details