झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दिउड़ी मंदिर में रांची डीसी और पूर्व मेयर ने टेका मत्था, नवरात्र को लेकर भक्तों में उत्साह - रांची डीसी छवि रंजन ने दिउड़ी मंदिर में की पूजा

प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर में रांची जिले के उपायुक्त छवि रंजन और पूर्व मेयर रमा खलखो ने पूजा-अर्चना की. नवरात्र को लेकर मंदिर प्रबंधन ने विशेष तैयारी की है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

Ranchi DC and former Mayor reached dewri Temple, Ranchi DC chhavi ranjan worshiped at dewri temple, news of dewri Temple ranchi, रांची डीसी और पूर्व मेयर पहुंचे दिउड़ी मंदिर, रांची डीसी छवि रंजन ने दिउड़ी मंदिर में की पूजा, दिउड़ी मंदिर की खबरें
दिउड़ी मंदिर

By

Published : Oct 17, 2020, 5:56 PM IST

रांची: तमाड़ बुंडू इलाके के प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर में रांची जिले के उपायुक्त छवि रंजन पहुंचे. नवरात्र की शुरुआत में दिउड़ी मंदिर पहुंचे उपायुक्त ने माता के दरबार में मत्था टेका और विशेष पूजा अर्चना की. रांची नगर निगम की पूर्व मेयर रमा खलखो भी माता के दरबार पहुंची और पूजा अर्चना की.

देखें पूरी खबर

प्रबंधन ने की तैयारियां

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मंदिर परिसर में माता के दर्शन के लिए मंदिर प्रबंधन ने तैयारियां कर रखी हैं. भक्तों की भीड़ न हो इसे लेकर वॉलिंटियर की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें-माता की आराधना शुरू, शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी प्रबंध किए गए हैं. मंदिर की दान पेटी पर जिला प्रशासन ने ताला लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details