रांचीःरांची व्यवहार न्यायालय ने गैंगस्टर सोनू इमरोज हत्याकांड मामले में अपना फैसला सुना दिया है. अदालत ने 2 आरोपियों शमशाद आलम और तबरेज आलम को जज विशाल श्रीवास्तव की कोर्ट ने दोषी करार दिया है. अब 25 अप्रैल को दोषियों को सजा सुनाई जाएगी. वहीं मामले एक आरोपी मोहम्मद शकील को साक्ष्य के अभाव में अदालत ने बरी कर दिया है.
गैंगस्टर सोनू इमरोज हत्याकांडः कोर्ट ने दो आरोपियों को ठहराया दोषी, सबूत के अभाव में एक बरी - ranchi court order
रांची के गैंगस्टर सोनू इमरोज हत्याकांड के 2 आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया है. 4 नवंबर 2018 को गैंगस्टर सोनू इमरोज की हत्या के बाद से अदालत में यह मामला चल रहा था.
ये भी पढ़ें-अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाने में केस, आदिवासियों के अपमान का आरोप
बता दें कि 4 नवंबर 2018 को गैंगस्टर सोनू इमरोज को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे पहले से हिंदीपीढ़ी के गैंगस्टर सोनू इमरोज और सज्जाद के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. दोनों गैंग एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए थे. शिकायतकर्ता के अधिवक्ता मोहम्मद तनवीर ने बताया कि दोषियों को आईपीसी की धारा 302 ,149 और आर्म्स एक्ट में दोषी पाया है, सजा के बिंदु पर 25 अप्रैल को अदालत अपना फैसला सुनाएगी. अधिवक्ता मोहम्मद तनवीर ने बताया कि जिन धाराओं में आरोपियों को अदालत ने दोषी पाया है, उनमें दो प्रावधान है एक तो उम्रकैद और दूसरा फांसी. अदालत से गुहार करेंगे कि अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दें.