रांची:झारखंड के माओवादियों को हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़े रांची के ठेकेदार संजय कुमार सिंह को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है. संजय सिंह भाकपा माओवादियों के बड़े नक्सली नेताओं तक हथियार की सप्लाई किया करता था. संजय रांची के एयरपोर्ट रोड इलाके का रहने वाला है.
रांची में पूछताछ कर रही एनआईए
रांची एनआईए शाखा में आरोपी ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है. अबतक की जांच में यह बात सामने आई है कि संजय कुमार सिंह और मुजाहिद नाम के ठेकेदार माओवादियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य एक करोड़ के ईनामी पतिराम मांझी उर्फ अनल को हथियार, कारतूस और जरूरी सामानों की सप्लाई किया करते थे. पूरे मामले का खुलासा नवंबर 2021 में झारखंड एटीएस ने किया था. बाद में इस केस को एनआईए ने टेकओवर कर लिया. हथियार तस्करी के तार बीएसएफ और सीआरपीएफ जैसे केंद्रीय सशस्त्र बलों से जुड़े रहे हैं.
ये भी पढ़ें:रांची में एक साथ 768 पुलिसकर्मियों का तबादला, जानें क्या है वजह
हथियार के साथ साथ लेवी का पैसा भी करते थे कलेक्ट
जानकारी के मुताबिक, संजय कुमार सिंह और मुजाहिद खान कोल्हान इलाके में सड़क निर्माण की ठेकेदारी करते हैं. इन इलाकों में काम करने वाले दूसरे ठेकेदारों से भी लेवी की राशि जमा कर माओवादियों तक पहुंचाने का काम संजय कुमार सिंह के द्वारा किया जाता था. वहीं, माओवादियों के लिए रसद, हथियार की सप्लाई भी ये समय समय पर किया करते थे. जांच में यह बात आई थी कि मुजाहिद खान ने माओवादियों को इंसास की 250 राउंड गोलियां की खरीद के बदले आरोपी ऋषि कुमार को 1.75 लाख रुपए दिए थे. ऋषि कुमार और अविनाश कुमार की निशानदेही पर रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के चुटुपालू घाटी के शेख भीखन स्मारक के पास से 5.56 एमएम के 450 राउंड गोली बरामद किया गया था. यह खेप अमन साहू के गिरोह को सप्लाई किया जाना था.