रांची: चौथी जेपीएससी की मेंस परीक्षा के रिजल्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के आरोपी छात्र नेता मनोज यादव को रांची सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मामले की सुनवाई करते हुए जज दिव्य मिश्र की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद छात्र नेता मनोज यादव को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है.
जेपीएससी पर रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था
बता दें कि छात्र नेता मनोज यादव पर आरोप था कि साल 2011 में चौथी जेपीएससी मेंस परीक्षा के रिजल्ट के खिलाफ जेपीएससी मुख्य कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया था और जेपीएससी पर रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. मामले को लेकर कोतवाली थाना में छात्र नेता मनोज यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.