झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची एयरपोर्ट से बीमार महिला को चादर पर लाया गया बाहर, सफाई में प्रबंधन ने जारी किया पत्र - Jharkhand news

दिल्ली से रांची पहुंची इंडिगो की प्लेन में एक मरीज को बिना स्ट्रेचर के ही एयरपोर्ट से बाहर लाया गया था. इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन ने पत्र जारी किया है. जिसमे कहा गया है कि उनकी तरफ से किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 9, 2022, 9:54 PM IST

रांची:गुरुवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) की एक तस्वीर चर्चा आई. इसके बारे में कहा गया कि दिल्ली से रांची आए इंडिगो की विमान में एक मरीज को लाया गया था. जिसे बरियातू स्थित पल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराना था. मरीज की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वो चल सकता था, लेकिन एयरपोर्ट के अंदर से बाहर तक लाने के लिए स्ट्रेचर या व्हीलचेयर के बदले मरीज को चादर में ढोया (carrying sick passenger in bed sheet) गया. इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन ने पत्र जारी किया है.

ये भी पढ़ें:वायरल तस्वीर ने खोली रांची एयरपोर्ट पर सुविधा देने के दावों की पोल, जानिए क्या है फोटो में

बिरसा मुंडाएयरपोर्ट पर महिला को चादर में लपेटकर एंबुलेंस तक ले जाने के मामले का एयरपोर्ट प्रबंधन ने खंडन करते हुए पत्र जारी किया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पत्र में कहा कि वह महिला एयर एशिया के विमान से दिल्ली से रांची पहुंची थी. उसके बाद महिला को व्हीलचेयर दिया गया और डॉक्टर को बुलाया भी गया, लेकिन महिला के परिजनों ने अपने बैग से एक चादर निकाल कर महिला को ले जाने का निर्णय लिया. उन्होंने व्हीलचेयर लेने से साफ मना कर दिया. ऐसे में एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए उनका सहयोग किया.

एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा जारी पत्र
एयरपोर्ट निदेशक ने पत्र जारी करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अपने यात्रियों को सेवा देने के लिए प्रतिवद्ध है. 8 सितंबर को जिस तरह की तस्वीर देखी गई थी वैसी तस्वीर दोबारा ना देखने पर इसकी भी एयरपोर्ट प्रबंधन लोगों को आश्वस्त करता है.

इससे पहले सोशल मीडिया पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसके बारे में कहा जा रहा था कि दिल्ली से आई मरीज को बरियातू स्थित पल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराना था. लेकिन मरीज के लिए एयरपोर्ट पर स्ट्रेचर या व्हीलचेयर नहीं था इसके कारण ही मरीज को चादर में ढोया (carrying sick passenger in bed sheet) गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details