झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना की वजह से चालू वित्तीय वर्ष में भी राजस्व संग्रहण का लक्ष्य हो रहा प्रभावित:डॉ. रामेश्वर उरांव - corona control room news

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति के कारण राज्य में राजस्व संग्रहण घटकर 50 प्रतिशत हो गया है. फिलहाल कृषि, खनन और निर्माण कार्य पर रोक नहीं है. इस कारण राजस्व संग्रहण पर पिछले साल के पूर्ण लॉकडाउन की तरह व्यापक असर नहीं पड़ा है.

ranchi
डॉ रामेश्वर उरांव

By

Published : May 5, 2021, 9:59 PM IST

रांची:झारखंड में इन दिनों सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलते कई तरह की गतिविधियों पर रोक है. इसके कारण राजस्व संग्रहण घटकर 50 प्रतिशत हो गया है. इसकी जानकारी झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने दी. हालांकि उन्होने यह भी कहा कि फिलहाल कृषि, खनन और निर्माण कार्य पर रोक नहीं है. इस कारण राजस्व संग्रहण पर पिछले वर्ष के पूर्ण लॉकडाउन की तरह व्यापक असर नहीं पड़ा है. लेकिन चालू वित्तीय वर्ष में भी राजस्व संग्रहण का लक्ष्य प्रभावित हुआ है.

ये भी पढ़े -रांची में कांग्रेस की पहल, कोविड-19 कंट्रोल रूम से दी जा रही जानकारी

राज्य का राजस्व हुआ आधा

कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश कांग्रेस राहत और निगरानी समिति के कंट्रोल रूम में बुधवार को डॉ रामेश्वर उरांव ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर पार्टी फिलहाल पाबंदियों को लागू करने के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि संक्रमण के फैलाव पर अंकुश के लिए धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर अंकुश लगाना जरूरी है. लेकिन हम चाहते हैं कि राजस्व भी किसी तरीके से बढ़े. क्योंकि राजस्व कोरोना के काल में घटकर 50 प्रतिशत हो गया है.

टीकाकरण पर क्या बोले रामेश्वर उरांव

वहीं रामेश्वर उरांव ने टीकाकरण पर कहा कि सभी को वैक्सीन लेना चाहिए. वैक्सीन से कोरोना संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है. राज्य सरकार की ओर से वैक्सीन के लिए कंपनियों को अग्रिम राशि का भी भुगतान कर दिया गया है. लेकिन कंपनियों की ओर से 15 मई से पहले वैक्सीन उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई है. अगर केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाती है, तो युवाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से तुरंत टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा.

कोरोना पर जल्द मिलेगी जीत: रामेश्वर उरांव

उन्होंने कहा कि दुनियाभर के वैज्ञानिकों का मानना है कि पहला और दूसरी डोज लेने के बाद कोरोना संक्रमण काफी कम घातक रह जाता है. इसे लेकर लोगों में अब जागरुकता आ रही है और कांग्रेस पार्टी की ओर से लोगों को जागरूक कर टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि जिस तरह से वर्ष 2020 में कोरोना को हराने में लोगों ने सफलता हासिल की थी, उसी तरह से इस बार भी जीत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details