रांची:झारखंड में इन दिनों सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलते कई तरह की गतिविधियों पर रोक है. इसके कारण राजस्व संग्रहण घटकर 50 प्रतिशत हो गया है. इसकी जानकारी झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने दी. हालांकि उन्होने यह भी कहा कि फिलहाल कृषि, खनन और निर्माण कार्य पर रोक नहीं है. इस कारण राजस्व संग्रहण पर पिछले वर्ष के पूर्ण लॉकडाउन की तरह व्यापक असर नहीं पड़ा है. लेकिन चालू वित्तीय वर्ष में भी राजस्व संग्रहण का लक्ष्य प्रभावित हुआ है.
ये भी पढ़े -रांची में कांग्रेस की पहल, कोविड-19 कंट्रोल रूम से दी जा रही जानकारी
राज्य का राजस्व हुआ आधा
कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश कांग्रेस राहत और निगरानी समिति के कंट्रोल रूम में बुधवार को डॉ रामेश्वर उरांव ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर पार्टी फिलहाल पाबंदियों को लागू करने के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि संक्रमण के फैलाव पर अंकुश के लिए धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर अंकुश लगाना जरूरी है. लेकिन हम चाहते हैं कि राजस्व भी किसी तरीके से बढ़े. क्योंकि राजस्व कोरोना के काल में घटकर 50 प्रतिशत हो गया है.