रांची: पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की मूल्य वृद्धि में अब कमी शुरू हो जाएगी. यह भविष्यवाणी झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने शनिवार को की है. पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की ओर से लगातार विरोध जताया जा रहा है. इसके तहत राजभवन के पास एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसका नेतृत्व रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सुरेश बैठा ने किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव शामिल हुए, इसके अलावा पार्टी प्रवक्ताओं समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसमें शिरकत की.
ये भी पढ़ें-संदिग्ध गाड़ी केस: मुंबई क्राइम ब्रांच को मिले अहम सुराग, जब्त किए सीसीटीवी फुटेज
इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड कांग्रेस की ओर से भविष्यवाणी है कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के मूल्य वृद्धि में कमी आनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि कई राज्यों में चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी वोट के लिए लोगों को रिझाने के मकसद से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के मूल्य वृद्धि में कमी करनी शुरू कर देगी. उन्होंने कहा कि इसका इशारा पेट्रोलियम मंत्री ने भी कर दिया है.