झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस के 'धरोहर' श्रृंखला की 7वीं वीडियो रामेश्वर उरांव ने किया शेयर, कहा- 1906 में स्वराज की लहर ने देश को एक सूत्र में पिरो दिया - झारखंड नें कांग्रेस के 'धरोहर' श्रृंखला की 7वीं वीडियो को रामेश्वर उरांव ने शेयर किया

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस की वीडियो श्रृंखला 'धरोहर' की सातवीं वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर अलग निर्वाचन के गठन को अस्वीकार कर दिया. अंग्रेजी हुकूमत देश को बांटने के लिए हर हथकंडा अपना रही थी. लेकिन आज ही की तरह कांग्रेस ने देश को एकजुट रखा था.

meshwar Oraon shared 7th video of Congress' 'Heritage' series
meshwar Oraon shared 7th video of Congress' 'Heritage' series

By

Published : Sep 5, 2020, 3:19 PM IST

रांची: कांग्रेस की वीडियो श्रृंखला 'धरोहर' की सातवीं वीडियो को सोशल मीडिया पर शनिवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने शेयर की. इस दौरान जारी वीडियो को लेकर उन्होंने कहा है कि पार्टी के 1906 के कलकत्ता अधिवेशन से शुरू हुई स्वराज की लहर ने देश को एक सूत्र में पिरो दिया. हर बांटने वाली ताकत का एक ही उपाय है- देश प्रेम, एकजुटता और भाईचारा. पूरा देश ब्रिटिश हुकूमत के कट्टरता और विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा था.

उन्होंने कहा इसी अधिवेशन में कांग्रेस ने प्राथमिक शिक्षा पूरी करने की बात भी उठाई. मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में 1909 की लाहौर अधिवेशन में कांग्रेस ने अंग्रेजों की एक और विभाजन कारी चाल को मात दी. धर्म के आधार पर अलग निर्वाचन के गठन को अस्वीकार कर दिया. अंग्रेजी हुकूमत देश को बांटने के लिए हर हथकंडा अपना रही थी. लेकिन आज ही की तरह कांग्रेस देश को एकजुट रख रही थी.

इसे भई पढ़ें-धनबाद के नए एसएसपी ने किया पदभार ग्रहण, बोले- अपराध रोकना और पुलिस-पब्लिक में समन्वय होगी प्राथमिकता

वहीं, कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस के 1885 स्थापना काल से लेकर आजादी के संघर्ष में योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. देश की एकता,अखंडता, सहिष्णुता, अक्षुण्ता बनाए रखने के लिए जिस प्रकार अंग्रेजों के हर हथकंडे को कांग्रेस ने नेस्तनाबूद किया था. आज भी देश की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता वचनबद्ध है कटिबद्ध है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने अपने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश को बर्बादी के रास्ते पर खड़ा कर दिया और उनकी गलत नीतियों के कारण हर मोर्चे पर कमजोर साबित हो रहे हैं. देश मोदी निर्मित तबाही के चपेट में है. जीडीपी 24 फीसदी की ऐतिहासिक गिरावट के साथ पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है और वहीं दूसरी तरफ भाजपा के लोग झूठ की उपलब्धियां जनता के सामने रख रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details