झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: बाबूलाल मरांडी के BJP में जाने के सवाल पर रामेश्वर उरांव ने कहा- सब स्वतंत्र हैं - Rameshwar Oraon responded

बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में जाने को लेकर पक्ष-विपक्ष की प्रतिक्रिया जारी है. वहीं, हेमंत सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव ने बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा कि सब स्वतंत्र हैं.

Rameshwar Oraon reacts to Babulal Marandi joining BJP
रामेश्वर उरांव

By

Published : Jan 11, 2020, 3:17 PM IST

रांची: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में जाने की चर्चाओं को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर भी जारी है. पक्ष-विपक्ष से इस मामले में प्रतिक्रिया आ रही है. इधर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह हेमंत सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव ने भी इस मामले को लेकर एक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजनीति में लोग आते जाते रहते हैं, यह चलता है. फिलहाल इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय कमेटी के भंग हो जाने के बाद से ही यह कयास लगने शुरू हो गए थे कि बंधु तिर्की और प्रदीप यादव कांग्रेस में जाएंगे तो वहीं बाबूलाल मरांडी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. वहीं, इन मामलों को लेकर लगातार प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. पक्ष- विपक्ष से कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और हेमंत सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी देखें-जमशेदपुर में श्वान प्रतियोगिता का आयोजन, जानें क्या हैं रूल

उन्होंने कहा कि समय आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा राजनीति में यह सब चलता रहता है. फिलहाल बाबूलाल मरांडी झारखंड में नहीं हैं. संभवत वह 14 जनवरी तक रांची पहुंचेंगे. इसके बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details