झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रामेश्वर उरांव ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए प्रवासी मजदूरों को बताया कारण, कहा- लोगों को इंफेक्शन से बचाना प्राथमिकता

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बुधवार को दावा किया है कि जो भी संख्या बढ़ रही है. वह प्रवासी मजदूरों के वापस आने के बाद बढ़ी है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता उन्हें इंफेक्शन से बचाना है

Rameshwar oraon spoke on increasing Corona case
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

By

Published : Jun 10, 2020, 7:43 PM IST

रांची: प्रदेश के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बुधवार को दावा किया है कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जो भी संख्या बढ़ रही है. वह प्रवासी मजदूरों के वापस आने के बाद बढ़ी है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, गुजरात और अन्य राज्यों से लौट रहे हैं.

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्राथमिकता उन्हें इंफेक्शन से बचाना है, साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अगर ऐसे लोग बिना क्वॉरेंटाइन हुए अपने घरों में निकले तो संक्रमण और ज्यादा फैल जाएगा. इसीलिए राज्य सरकार इन मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें-पंक्चर मिस्त्री का देसी जुगाड़, घर बैठे बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल

वहीं, लॉकडाउन फिर से लगाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से केंद्र के गाइडलाइन को फॉलो करेगी. इस बाबत केंद्र का जो भी निर्णय होगा उसे अपनाया जाएगा.

बीजेपी की व्यक्तिगत संपर्क यात्रा पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन पहले से ही राज्य के 48 विधानसभा इलाकों में है. ऐसे में बीजेपी को सिर्फ अपने 25 इलाकों में ध्यान देने की जरूरत है और इससे ज्यादा वह बढ़ भी नहीं सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details