रांची: प्रदेश के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बुधवार को दावा किया है कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जो भी संख्या बढ़ रही है. वह प्रवासी मजदूरों के वापस आने के बाद बढ़ी है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, गुजरात और अन्य राज्यों से लौट रहे हैं.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्राथमिकता उन्हें इंफेक्शन से बचाना है, साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अगर ऐसे लोग बिना क्वॉरेंटाइन हुए अपने घरों में निकले तो संक्रमण और ज्यादा फैल जाएगा. इसीलिए राज्य सरकार इन मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है.