झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड NDA में दरार पर बोले रामेश्वर उरांव, महागठबंधन को मिलेगा इसका फायदा

झारखंड में एनडीए की स्थिति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि बीजेपी और आजसू के बीच दरार का फायदा महागठबंधन को मिलेगा. इन दोनों दलों ने बहुत दिनों तक सत्ता भोग लिया लेकिन अब उनके नसीब में सत्ता नहीं है.

रामेश्वर उरांव, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

By

Published : Nov 12, 2019, 7:50 PM IST

रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि बीजेपी और आजसू के बीच दरार का फायदा महागठबंधन को मिलेगा. इन दोनों दलों ने बहुत दिनों तक सत्ता भोग लिया लेकिन अब उनके नसीब में सत्ता नहीं है. यह बातें उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया के वर्कशॉप के दौरान मंगलवार को कही.

देखें पूरी खबर

सोशल मीडिया निभाएगी निर्णायक भूमिका
दरअसल, वर्तमान समय में सोशल मीडिया चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगी. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया के तहत राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. इसके तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्यस्तरीय सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया था. समें नेताओं और कार्यकर्ताओं को इससे संबंधित जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-NDA गठबंधन को लेकर धुंध बरकरार, कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट

वर्तमान सरकार से जनता परेशान
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि वर्तमान सरकार से राज्य की जनता परेशान है. जनता के इसी आक्रोश का चुनाव में इस्तेमाल कर महागठबंधन जीतकर राज्य में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी राज्य से तड़ीपार होगी. जनता भी अब इनको नकार रही है, ऐसे में गठबंधन को फायदा होना तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details