रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों को संकट की इस घड़ी में मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के लिए काम शुरू कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने रामनवमी पर इसकी शुरुआत की.
ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: जामताड़ा में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 353, सावधानी बरतने की अपील
प्रदेश कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन डॉ पी नैय्यर के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने हेल्पलाइन नंबर 9798563777 और 7667357882 के जरिए लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया.
नई वैक्सीन पॉलिसी न्याय विरोधी
प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि जो नयी वैक्सीन पॉलिसी केंद्र सरकार लेकर आयी है, यह मोदी सरकार की निर्ममता, निष्ठुरता, ह्रदय विहीनता का जीता जागता उदाहरण है. अगर हम इसको ध्यान से पढ़ें, तो नई वैक्सीन पॉलिसी प्रतिगामी और न्याय विरोधी है. उन्होंने कहा कि नयी टीकाकरण नीति में 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के युवाओं को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है.
अपना पल्ला झाड़कर केंद्र सरकार ने प्राइवेट अस्पताल या राज्य सरकारों के रहमोकरम पर इन युवाओं को छोड़ दिया है. अब उन लोगों को प्राइवेट अस्पताल के अंदर उनकी मुंह मांगी रकम के ऊपर और राज्य सरकार के रहमो करम पर निर्भर रहना पड़ेगा.
केंद्र सरकार ने तय नहीं की कीमत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि केंद्र सरकार ने इसकी कीमतें तय नहीं की हैं. उन्होंने कहा कि यह प्राइवेट उत्पादकों और प्रदाता के हाथ लूट और मुनाफाखोरी का लाइसेंस है. नई वैक्सीन पॉलिसी से प्राइवेट और राज्य सरकारों को भी केंद्र सरकार की कीमतों पर वैक्सीनेशन मिलनी चाहिए.