रांची: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी(JPCC) के उपाध्यक्ष कुमार राजा के नेतृत्व में शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में ऑक्सीजन बैंक(oxygen bank) खोला गया. जिसका उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने किया. इस ऑक्सीजन बैंक(oxygen bank) में सभी प्रकार के मेडिकल सामग्री उपलब्ध कराए गए है.
ये भी पढ़ें-Horse Trading Case: बाबूलाल मरांडी के हस्ताक्षर का मिलान कराएगी पुलिस
कांग्रेस लगातार कर रही काम
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस(congress) की ओर से कोरोना संक्रमण कॉल के पहले और दूसरे फेज में लगातार आम लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जाता रहा है. इस बार बड़ी उपलब्धि के रूप में पार्टी को एक एंबुलेंस भी मुहैया कराया गया है, जो पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटों की ओर से उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही अब कुमार राजा के प्रयास से लोगों को सहायता पहुंचाने का कारवां आगे बढ़ेगा.
पार्टी लोगों की कर रही सेवा
उरांव ने कहा कि खुशी की बात है कि पार्टी के लिए कुमार राजा के प्रयास से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पार्टी को मिली है. यह यूथ कांग्रेस(youth congress) ऑक्सीजन बैंक(oxygen bank) के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा में पार्टी हमेशा से लगी रही है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.